बच्चे को डांट लगाना युवक को पड़ा भारी: परिजनों ने चाकू से किया वार, खूनी खेल में बदला झगड़ा

Delhi Crime News: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक मामूली विवाद खूनी खेल में बदल गया। एक बच्चे के परिवार ने एक युवक और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। देखते ही देखते ये मामूली विवाद का मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। बच्चे के परिजनों ने युवक के ताऊ और उसके पिता की पिटाई कर दी। बीच बचाव के लिए आया युवक का दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक बच्चा अनिल नाम के एक युवक पर पत्थर फेंक कर उसे परेशान कर रहा था। इसको लेकर युवक अनिल ने बच्चे को डांट लगा दी। फिर क्या था बच्चा अपने परिवार के सदस्यों को बुला कर ले आया। बच्चे के परिवार के छह लोगों ने युवक, उसके पिता और उसके ताऊ की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच अनिल का दोस्त शिवा बीचबचाव करने आ गया। बच्चे के परिवार के सदस्यों ने शिवा पर चाकू से हमला कर दिया। इस विवाद में शिवा बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले को लेकर अनिल ने मयूर विहार पुलिस स्टेशन में बच्चे के परिवार के सदस्यों के खिलाफ मारपीट की धाराओं और हत्या का प्रयास करने की धाराओं में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरूी कर दी है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस टीम ने तसलीम और नजाकत उर्फ लियाकत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है।
