रील के नशे में हादसा: पार्टी में की हवाई फायरिंग, दोस्त के सिर में जा लगी गोली

Greater Noida Firing
X

ग्रेटर नोएडा में गोलीबारी में 2 की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Crime: दिल्ली के बदरपुर इलाके में शराब पार्टी के दौरान रील बनाने के लिए एक युवक ने बंदूक चलाई। इस दौरान बंदूक से निकली गोली वहां मौजूद दोस्त के सिर में जा लगी। उसे घायल अवस्था में असपताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Crime: आज के समय में लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। अब तक बहुत से लोग रील्स बनाने और बनवाने के चक्कर में जान से हाथ धो चुके है। वहीं कई अपने किसी अपने बेहद खास को खो चुके हैं। हालिया मामला दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर इलाके का है, जहां शराब पार्टी के दौरान रील बनाते वक्त एक शख्स ने पिस्टल चला दी। पिस्टल से निकली गोली पार्टी में मौजूद उसके दोस्त के सिर में जा लगी।

जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई की रात को कुछ दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान रील बनाते वक्त एक शख्स ने पिस्टल से गोली चला दी, जो वहां मौजूद दूसरे युवके के सिर में जा लगी। इसके बाद आरोपी घबराकर वहां से फरार हो गया। अन्य दोस्तों ने घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने कैमरे खंगाले और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य को ढूंढने के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 24 वर्षीय गौतम सैनी इस घटना में घायल हुआ है। गौतम अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के गढ़ी वाजिदपुर में रहता है। वो पेशे से एक टैक्सीड्राइवर है। 27 जुलाई को सुबह 6:07 बजे पुलिस को अपोलो अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को गोली लगी है। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद दोस्तों के बयान दर्ज किए।

उन्होंने बताया कि गौतम और उसके दोस्त बदरपुर के मोलड़बंद एक्सटेंशन में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान एक दोस्त ने रील बनाने के लिए कहा। सभी मिलकर पिस्तौल के साथ रील बनाने लगे। तभी राकेश नाम के दोस्त ने गोली चला दी, जो गौतम कि सिर में जा लगी। इसके बाद राकेश मौके से फरार हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story