Delhi Court: कोर्ट की सुनवाई के दौरान शराब पी रहा था हिस्ट्रीशीटर, बिना कपड़ों के हुआ पेश

man appearing in undergarments with smoking and drinking during court virtual hearing
X

अदालत की वर्चुअल सुनवाई।

Delhi Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट की सुनवाई में एक आरोपी केवल अंडरवियर पहनकर ही पेश हो गया। पेशी के दौरान उसके हाथ में शराब का गिलास और सिगरेट भी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Court: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बाधा डालने के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। एक मामले में सुनवाई के दौरान वो ऑनलाइन मोड से कोर्ट में पेश हुआ और इस दौरान उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही थी। इसके अलावा उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान उसके हाथ में शराब का गिलास और सिगरेट थी। इस संबंध में कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही कोर्ट की सुनवाई में बाधा डालने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वो सिगरेट और शराब पीते हुए अंडरवियर में सुनवाई में पेश हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद इमरान है, जिसकी उम्र 32 साल है और वो गोकुलपुरी का निवासी है। वो एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ झपटमारी, लूट और अन्य अपराधों के 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। 22 सितंबर को तीस हजारी कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने इसको लेकर एक बयान देते हुए कहा कि आरोपी 16 और 17 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति अकीब अखलाक नाम से अदालत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुआ। इस दौरान उसके हाथ में शराब का गिलास और सिगरेट का कश था। उसने केवल अंडरवियर पहना हुआ था। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद वो वीडियो कांफ्रेंस में इसी तरह मौजूद रहा। इसके कारण कोर्ट की कार्यवाही में व्यवधान पैदा हुआ। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आईपी एड्रेस और कॉल डेटा रिकॉर्ड की जांच की गई, तो पता चला कि संदिग्ध ने कई फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर अकाउंट बनाया था और कोर्ट में पेश हुआ। इसके बाद वो बार-बार जगह बदलता रहा। खुफिया जानकारी और तलाशी के जरिए टीम ने आरोपी को पुराने मुस्तफाबाद स्थित चमन पार्क इलाके के उसके घर से ढूंढ निकाला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story