Delhi Murder: नरेला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बिहार से 3 सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

Delhi Police have arrested three accused from Bihar
X

दिल्ली पुलिस ने बिहार से तीन आरोपरियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड को सुलझाते हुए बिहार से तीन सगे भाइयों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक की क्रूर हत्या हुई थी। इस मामले में तीन सगे भाइयों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात काफी क्रूर थी और दिनदहाड़े हुई थी,जिसने इलाके में दहशत फैला दी थी।

वारदात कब और कैसे हुई?

पिछले साल सितंबर महीने में (लगभग सितंबर 2025 के आसपास) नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी दुश्मनी के चलते तीन भाइयों ने मिलकर एक व्यक्ति की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। हमला इतना तेज और सुनियोजित था कि पीड़ित को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। यह हत्या दिन के उजाले में हुई, जिससे आसपास के लोगों में खौफ फैल गया। पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) हत्या, 109(1) हत्या के प्रयास और 3(5) साझा इरादे के तहत केस दर्ज किया था।

आरोपियों की पहचान और मकसद

आरोपी तीनों सगे भाई हैं - मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा। हत्या का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह बदला अपने भाई को पहले पीटे जाने का था, जिसके चलते उन्होंने इस क्रूर कदम को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर हमला किया और हत्या के बाद फरार हो गए। वे लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे और दिल्ली छोड़कर बिहार में छिप गए थे।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एनडीआर यूनिट ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से पता चला कि तीनों भाई बिहार के बेगूसराय जिले में छिपे हुए हैं। 8 जनवरी 2026 को पुलिस ने वहां छापेमारी की और तीनों आरोपियों को सफलतापूर्वक दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट से पहले ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story