Delhi IAS Officers Transfer: दिल्ली में बड़े प्रशासनिक फेरबदल, 23 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण/तैनाती का आदेश जारी

X
दिल्ली में आईएएस अधिकारियों के तबादले।
Delhi IAS Officers Transfer: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 23 IAS अधिकारियों को त्काल प्रभाव से स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया गया है।
Delhi IAS Officers Transfer: दिल्ली सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर 23 आईएएस अधिकारियों AGMUT (Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territories) को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया गया है।
इन IAS अधिकारियों के किए गए तबादले
- 2000 कैडर की अधिकारी दिलराज कौर को पीआर. सचिव (जीएडी) एवं अतिरिक्त. पीआर कार्यभार, सचिव (सामाजिक कल्याण) और पीआर. सचिव (एससी/एसटी/ओबीसी कल्याण) का पदभार दिया गया है।
- नंदिनी पालीवाल को (व्यापार एवं कर) विभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वे AGMUT 2003 बैच की अधिकारी हैं।
- नीरज सेमवाल AGMUT 2003 बैच के अधिकारी हैं। उन्हें सचिव (राजस्व) सह-प्रभागीय आयुक्त के साथ ही भूमि एवं भवन के सचिव का पदभार दिया गया है।
- 2004 के अधिकारी पांडुरंग के. पोल को उच्च शिक्षा एवं टीटीई का सचिव बनाया गया है।
- 2005 की IAS निहारिका राय पहले से ही सचिव-सह-आयुक्त (परिवहन), सचिव (पर्यटन) और एमडी/सीईओ (डीटीटीडीसी) हैं। उन्हें इसके साथ ही डीटीसी की चेयरमेन का पदभार सौंपा गया है।
- 2007 बैच की IAS रश्मि सिंह को डब्ल्यूसीडी की सचिव के साथ ही DCW की अध्यक्ष, ए एंड सीएल का सचिव बनाया गया है।
- 2010 बैच के कृष्ण कुमार को आपदा प्रबंधन और राजस्व विभाग का सीईओ बनाया गया है।
- 2011 बैच के IAS अधिकारी रवि धवन को दिल्ली जल बोर्ड प्रशासन का सदस्य बनाया गया है।
- 2011 बैच के संजीव कुमार मित्तल को आय विभाग का डिप्टी कमिश्नर के साथ ही कृषि विपणन का डायरेक्टर बनाया गया है।
- 2011 बैच के बी.एस. जगलन को दिल्ली जल बोर्ड के वित्त विभाग का सदस्य बनाया गया है।
- 2012 बैच के प्रिंस धवन को डीटीसी का एमडी और ट्रांसपोर्ट विभाग का स्पेशल कमिश्नर बनाया गया है।
- 2012 बैच के कृष्ण कुमार सिंह को सहकारिता रजिस्ट्रार सोसायटी और अतिरिक्त. एमडी (डीसीएचएफसी) का प्रभार सौंपा गया है।
- 2013 बैच की तपस्या राघव को एच एंड एफडब्ल्यू की विशेष सचिव के साथ ही सीएटीएस की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया है।
- 2014 बैच के एडा राजा बाबू को दिल्ली जल बोर्ड का एडिशनल सीईओ बनाया गया है।
- 2014 बैच के रवि दधीच को विद्युत का स्पेशल सेक्रेटरी के साथ ही IPGCL और PPCL का एमडी बनाया गया है।
- 2014 बैच की IAS अधिकारी सौम्या सौरभ को उत्तर-पश्चिम और राजस्व विभाग का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
- 2015 बैच की अंकिता आनंद को महिला एवं बाल विकास की स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है।
- 2015 बैच के मेकला चैतन्य प्रसाद को दक्षिण-पश्चिम जिले का और राजस्व विभाग का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
- 2015 बैच के अनिल अग्रवाल को FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है।
- 2016 बैच के तालो पोटोम को PWD का स्पेशल सेक्रेटरी का पदभार दिया गया है।
- 2016 बैच के शाश्वत सौरभ दिल्ली एमसीडी का कार्य सौंपा गया है।
- 2018 बैच के विवेक कुमार त्रिपाठी को AR (प्रशासनिक सुधार विभाग, दिल्ली) का स्पेशल सेक्रेटरी बनाया गया है।
- 2019 बैच के IAS अधिकारी को दक्षिण और राजस्व विभाग का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने 38 IAS और DANICS के तबादले के आदेश जारी किए गए थे। इसके लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आदेश दिए थे। पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर ये फैसला लिया था।
