Delhi Murder: बेवफाई के शक में पति ने कर दी पत्नी की हत्या, दोस्तों के साथ मिलकर दफनाया, गिरफ्तार

Husband Killed Wife in Delhi
X

दिल्ली में पति ने की पत्नी की हत्या।

Delhi Murder: दिल्ली के महरौली इलाके में एक शख्स ने शक के कारण अपनी पत्नी को जहर देकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर शव को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder: दिल्ली के महरौली इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक करते हुए उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी लाश को कब्रिस्तान में दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 10 अगस्त को एक महिला ने महरौली थाने में शिकायत दी थी कि उसकी दोस्त लापता हो गई है।

उसे अंदाजा तक नहीं था कि उसकी दोस्त का उसके पति ने ही कत्ल कर दिया है। उसे महज ये शक था कि उसकी दोस्त को जबरन कहीं रोक लिया गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उसने पुलिस को बताया कि मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। एक 11 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के जरिए जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि महिला का पति शहाब अली उसे कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर बेसुध हालत में एक कार में लेकर जा रहे थे। पुलिस को शहाब अली पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसे अपनी पत्नी पर किसी अन्य के साथ नाजायज संबंध होने का शक था। इसी शक के कारण 2 अगस्त को पहले उसे नींद की गोलियां और फिर जहरीली दवा पिलाकर उसकी हत्या कर दी।

इसके बाद अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया और 2 और 3 अगस्त की रात को दोस्तों के साथ मिलकर मृतका की लाश चांदनहौला के कब्रिस्तान में दफना दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एसडीएम की अनुमति से शव को कब्र से निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार को भी बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि मुख्य आरोपी 47 वर्षीय शहाब अली पेशे से पेंटर है और वो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। वहीं शव को ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक साथी का नाम शाहरुख है, जिसकी उम्र 28 वर्ष है। वो चांदनहौला का रहने वाला है और पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। दूसरे साथी का नाम तन्हवीर है, जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वो पेशे से पेंटर है। आरोपी तन्हवीर बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है। वहीं पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story