Indore Toxic Water: 'दिल्ली में रोज होगी 1000 वॉटर सैंपलिंग...,' इंदौर में दूषित पानी से मौत के बाद जल मंत्री प्रवेश वर्मा का ऑर्डर
इंदौर में दूषित पानी की वजह से हुई मौतों के बाद दिल्ली सरकार ने रोजाना 1000 वॉटर सैंपलिंग करने का आदेश दिया है।
Indore Toxic Water: मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी की वजह से हुई मौतों के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। जल मंत्री प्रवेश साहिब ने जल बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि रोजाना सैंपलिंग की संख्या बढ़ाकर करीब 1000 करने और पाइपलाइनों का नियमित निरीक्षण किया जाए। इसके अलावा क्रॉस-कंटैमिनेशन और लीकेज पर भी तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में जल बोर्ड की ओर से रोजान 450 से 500 वॉटर सैंपलिंग हो रहा है, लेकिन अब इसकी संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी गई है। इसके साथ-साथ वॉटर सप्लाई लाइनों और जिन अंडरग्राउंड वॉटर रिजर्वायर से पानी को स्पलाई की जाता है, उनका भी रोज निरीक्षण किया जाता है। मंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी पाइपलाइनों का निरीक्षण पहले की तुलना में ज्यादा गंभीर तरीके से किया जाना जरूरी है।
जिन एरिया में सप्लाई लाइनें और सीवर लाइनें साथ-साथ हैं, उस एरिया में पानी की लाइनों की जांच के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाइनों में किसी तरह का लीकेज डैमेज या संभावित क्रॉस-कंटैमिनेशन है, तो उसका तुरंत पता लगाकर मरम्मत करना जरूरी है। दिल्ली में जितने भी ट्रीटमेंट प्लांट हैं और उनसे निकलने वाली लाइनों का भी निरीक्षण करना जरूरी है।
लापरवाही करने वालों पर एक्शन-प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जिन ट्रीटमेंट प्लांटों से पानी की सप्लाई होती है, उनका पहले परीक्षण किया जाए, उसके बाद ही पानी की सप्लाई की जानी चाहिए। अगर किसी इलाके से क्वॉलिटी संबंधित, गंध या स्वाद से जुड़ी कोई शिकायत मिलती है, तो उन शिकायतों पर जल बोर्ड को तुरंत एक्शन लेना जरूरी है।
लापरवाही करने के वालों के खिलाफ एक्शन लि या जाएगा। इंदौर में अब तक दूषित पानी पीने की वजह से करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसकी वजह से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इंदौर में दूषित पानी की वजह से हो रही मौतों के बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
