Lunar Eclipse 2025: दिल्ली में कब से दिखेगा चंद्रग्रहण? जानिये आंखों को नुकसान होगा या नहीं

दिल्ली में चंद्रग्रहण रात 11.48 बजे चरम पर होगा।
साल का आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण रात 8 बजकर 58 मिनट पर शुरू हो जाएगा। केवल भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और चीन में भी इस चंद्रग्रहण को देखा जा सकता है। कई लोगों के जेहन में सवाल होगा कि चंद्रग्रहण को सीधे आंखों से देखा जा सकता है या नहीं। तो चलिये बताते हैं कि चंद्रग्रहण को सीधा देखने का आंखों पर क्या असर पड़ता है। लेकिन, सबसे पहले बताते हैं कि इस चंद्रग्रहण की अवधि कितनी रहने वाली है।
नेहरू तारामंडल के वरिष्ठ अभियंता ओपी गुप्ता बताते हैं कि यह चंद्रग्रहण रात 11.48 बजे अपने चरम पर होगा। इसकी कुल अवधि 48 मिनट की होगी। दिल्ली में उपछाया चरण मतलब प्रारंभिक चरण रात 8.58 बजे शुरू हो जाएगा। आंशिक ग्रहण रात करीब 9.57 बजे शुरू होगा। रात करीब 11.49 यह पूरे चरम पर पहुंच जाएगा। दोपहर 12.22 बजे यह पूर्ण चंद्रग्रहण पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
बिना झिझक के देखिये चंद्रग्रहण
ओपी गुप्ता बताते हैं कि चंद्रग्रहण देखने से आंखों पर किसी भी तरह का नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। चूंकि आंखों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लिहाजा सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आप खा-पी भी सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई सालों से धारणा चली आ रही है कि ग्रहण के दौरान खाना खराब हो जाता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है।
#WATCH | Delhi | On Total Lunar Eclipse today, Senior Planetarium Engineer at Nehru Planetarium, OP Gupta, says, "The eclipse will peak at 11.48 pm and last for 48 minutes. People can watch it easily. It will not harm the eyes...You can even eat and drink during it."
— ANI (@ANI) September 7, 2025
He says,… pic.twitter.com/Y4xzRMrm9L
ज्योतिषियों की अलग राय
वहीं ज्योतिषियों की ग्रहण को लेकर अलग राय है। दिल्ली के पुजारी महेंद्र नाथ बताते हैं कि चंद्रग्रहण आज रात 9.57 बजे से 1.26 बजे के बीच रहेगा। चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर 12.57 बजे शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रग्रहण के दौरान बुजुर्गों, अस्वस्थ लोगों और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर किसी को भी भोजन नहीं करना चाहिए।
#WATCH | Delhi: On Lunar Eclipse 2025, Priest Mahendra Nath says, "There will be a lunar eclipse from 9:57 pm to 1:26 am today. The lunar eclipse will touch down from 9:57 pm. Its liberation will be at 1:26 am. The Sutak of the lunar eclipse will begin at 12:57 pm. At the time of… pic.twitter.com/8pILB4Bp3w
— ANI (@ANI) September 7, 2025
इन राशियों पर पड़ेगा असर
पुजारी महेंद्र नाथ ने बताया कि इस चंद्रग्रहण का असर कुंभ राशि पर पड़ रहा है। कुंभ राशि में जन्मे लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। चंद्रग्रहण के असर से बचने के लिए महामृत्युंजय मंत्र का अधिक से अधिक जाप करना चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव प्रतिकूल न पड़े। उन्होंने बताया कि यह ग्रहण मेष, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है। हालांकि शेष राशियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, लिहाजा विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
Disclaimer: हरिभूमि डॉट कॉम इस खबर में दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की अवश्य सलाह ले लेनी चाहिए।
