Delhi Love Jihad: फैजल ने राहुल बनकर 3 साल किया शोषण, शादी के नाम पर इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव

Delhi love jihad
X

Delhi love jihad

Delhi Love Jihad: दिल्ली में फिर 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है, आरोपी फैजल ने राहुल बनकर युवती से दोस्ती की और तीन साल तक उसका यौन शोषण किया। युवती ने जब शादी की बात कही, तो युवक ने उसे इस्लाम धर्म अपनाने को कहा।

Delhi Love Jihad: दिल्ली में एक बार फिर 'लव जिहाद' का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल तक यौन शोषण किया। जब महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा, तो पहले वो आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसने युवती से इस्लाम धर्म अपनाने को कहा। युवती ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान फैजल मुगल के रूप में की है, जो पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान का रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर हिंदू पहचान की प्रोफाइल बनाकर युवती से दोस्ती की। उत्तर प्रदेश की रहने वाली बीए द्वितीय वर्ष की पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि जून 2021 में उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। युवती का कहना है कि आरोपी ने खुद को राहुल बताया और हिंदू होने का दावा किया।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, साल 2022 में आरोपी ने युवती को दिल्ली के नबी करीम इलाके के एक होटल में मिलने बुलाया और फिर शारीरिक संबंध बनाए। वहीं, 2023 में जब युवती दिल्ली आई, तो उसके साथ दोबारा संबंध बनाए। युवती ने बताया कि इन तीन सालों में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला, जिससे आरोपी के असली धर्म या नाम का पता चल सके। इसी भरोसे के कारण उसके साथ संबंध में रही।

युवती ने आरोप लगाया है कि उसे दो बार गर्भपात की गोलियां भी दी गई। इन सब से तंग आकर युवती ने आरोपी से शादी की बाद कही, तो फैजल ने कहा कि वह तभी शादी करेगा, जब वह इस्लाम धर्म अपनाएगी। उस समय युवती को आरोपी के बारे में पता चला कि उसका असली नाम फैजल है और वह एक मुस्लिम है।

युवती ने तुरंत नबी करीम थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसके अलावा अन्य युवतियों के साथ भी उसके संबंध हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ के साथ-साथ उसके फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story