Delhi Chain Snatching: दिल्ली के VIP इलाके में महिला सांसद से लूट, बदमाशों ने खींची सोने की चेन

Lok Sabha Female MP Sudha Chain Snatched In Delhi
X

दिल्ली में लोकसभा सांसद आर. सुधा की चेन खींची गई।

Delhi Chain Snatching: दिल्ली में महिला सांसद से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। यह घटना दिल्ली में तमिलनाडु भवन के पास हुई।

Delhi Chain Snatching: दिल्ली में लोकसभा की महिला सांसद से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली में तमिलनाडु भवन के पास लोकसभा सांसद आर सुधा की चेन छीनी गई। वह नई दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में रहती हैं। सोमवार सुबह सांसद सुधा वाक के लिए निकली थीं, उसी दौरान यह घटना हुई। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील इलाके में सांसद से चेन स्नेचिंग की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर इस घटना की जांच कर रही है।

गृह मंत्री से अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग

आर. सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने अमित शाह को भेजे लेटर में लिखा कि सोमवार सुबह चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास उनकी चेन खींची गई। इस घटना में उन्हें चोटें भी आईं। सांसद सुधा ने गुह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि अधिकारियों को अपराधी का पता लगाने और गिरफ्तार करने का निर्देश दें।

सांसद ने बताई पूरी घटना

सांसद आर. सुधा ने गृह मंत्री को लिखे लेटर में घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पिछले एक साल से नई दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में रह रही हैं। सोमवार सुबह वह राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद के साथ मार्निंग वॉक पर निकली थीं। इसी दौरान पोलैंड दूतावास के पास सामने की दिशा से एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार हेलमेट पहने हुए आ रहा था।

उसने तेजी से आते हुए सोने की चेन खींच ली और फरार हो गया। उन्होंने लेटर में लिखा कि इस घटना से उनके गले में चोटें भी आई हैं। सांसद सुधा ने लिखा कि चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में इस तरह की घटना से वह हैरान हैं। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तार की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story