Delhi Crime: दिल्ली के अलीपुर में चाकूबाजी, साले ने जीजा के परिवार पर किया हमला, 3 घायल

Alipur Knife Attack
X

दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद में चाकूबाजी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Crime News: दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद में साले ने जीजा और उसके परिवार पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Delhi Crime News: दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर एक परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। शनिवार को अलीपुर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के 2 सदस्यों पर उसके साले ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान फरियाद (62) और उसके उसके बेटों साबिर (40) और इमरान (36) के रूप में हुई है।

पुलिस की जांच में पता चला कि पीड़ित इमरान और उसकी पत्नी नगमा के बीच घरेलू विवाद के बाद यह हमला हुआ। आउटर नॉर्थ के डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि दंपति के बीच लगभग एक महीने से अनबन चल रही थी।

इस वजह से हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, दंपति के बीच अनबन के कारण पत्नी नगमा अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में इमरान अपनी बेटी को नगमा के घर से वापस ले आया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव ज्यादा बढ़ गया। शनिवार को नगमा अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ इमरान के घर पहुंची, जहां पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इस झगड़े के बाद नगमा के चचेरे भाई अब्दुल रहमान और अन्य लोगों ने कथित तौर पर इमरान, उसके पिता फरियाद और भाई साबिर पर चाकू से हमला कर दिया।

'मेरे पेट में चाकू मार दिया...'

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम को एक कॉल मिली। कॉलर ने बताया कि उसके पेट में चाकू मार दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि उससे पहले ही घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया ले जाया गया था। घायल साबिर और फरियाद को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि इमरान को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने फरियाद के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story