Delhi Acid Attack: छात्रा पर हुए एसिड अटैक पर LG के सख्त निर्देश, कहा, दोषियों को कड़ी सजा दें...

LG VK Saxena issues strict instructions on DU acid attack
X

डीयू एसिड अटैक पर एलजी वीके सक्सेना के सख्त निर्देश

Delhi Acid Attack: दिल्ली में डीयू की छात्रा पर हुए एसिड अटैक की घटना पर एलजी वीके सक्सेना ने गंभीरता दिखाते हुए पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं।

Delhi Acid Attack: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा पर हुए एसिड अटैक पर एलजी वीके सक्सेना ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ना चाहिए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। वहीं पीड़ित छात्रा की हालत अभी स्थिर है। अगर सब ठीक रहा, तो पीड़िता को मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजनिवास के आधिकारिक X अकाउंट से कहा गया कि दिल्ली में हाल ही में हुए एसिड अटैक की इस घटना को एलजी वीके सक्सेना ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए कि वो तय करें कि दोषियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार किया जाए और कानून द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब पीड़िता कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान जितेंद्र नाम का युवक (जिससे लड़की परिचित थी) अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर आया। आरोपी के दोनों साथियों के नाम ईशान और अरमान हैं। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पीड़िता के पास आए और ईशान ने एक बोतल अरमान को दी। इसके बाद आरोपी अरमान ने पीड़िता के ऊपर तेजाब फेंक दिया। लड़की ने इस दौरान अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की, इससे उसके दोनों हाथ जल गए। तीनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। बता दें कि मुख्य आरोपी जितेंद्र मुकुंदपुर का रहने वाला है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उसका पीछा करता था। इस वजह से उन दोनों के बीच एक महीने पहले ही बहस हुई थी। वहीं फोरेंसिक टीम और क्राइम टीम ने जिस स्थान पर घटना हुई उसका निरीक्षण किया। पीड़ित लड़की के बयानों और चोटों के आधार पर BNS के तहत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story