Leopard Spotted in JNU: जेएनयू में दिखा तेंदुआ... छात्रों में फैली दहशत, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जेएनयू में दिखा तेंदुआ।
Leopard spotted in JNU: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में तेंदुआ दिखने की जानकारी मिलने पर छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर देखा था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन को सूचना दी गई। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर छात्रों को सलाह दी, कि वे सभी हॉस्टल के अंदर रहें और जंगली इलाके से दूरी बनाए रखें। इस सूचना के बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।
वन विभाग की टीम ने जेएनयू और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) परिसरों के अंदर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि उन्हें तेंदुए के पैरों के कोई भी निशान नहीं मिले। इसके कारण कैंपस में तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि बारिश के कारण तेंदुआ के पैरों के निशान मिट गए हैं। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
वन विभाग ने क्या बताया?
पीटीआई के मुताबिक, वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें कॉल के जरिए सूचना मिली कि शुक्रवार को जेएनयू कैंपस में एक तेंदुआ देखा गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों ने इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तेंदुए की कोई गतिविधि नहीं मिली।
कैंपस में तेंदुए के पैरों के निशान भी दिखाई नहीं दिए। अधिकारी ने कहा कि कभी-कभी लोग बड़ी बिल्लियों या अन्य जानवरों को तेंदुआ समझ लेते हैं। कैंपस में जांच करने पर कोई तेंदुआ नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे।
छात्र ने किया दावा
जेएनयू के कावेरी हॉस्टल के एक छात्र ने बताया कि उसने यूनिवर्सिटी कैंपस में तेंदुआ देखा है। छात्र ने दावा किया कि अरावली गेस्ट हाउस के पास पहाड़ी क्षेत्र में उसने तेंदुए को जाते हुए देखा। इसके बाद कावेरी और यमुना हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने को कहा गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि बाहर जाते समय अकेले जाने से बचें या फिर ग्रुप बनाकर जाएं।
एडवाइजरी में कहा गया कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, तब तक हॉस्टल कॉरिडोर और पब्लिक एरिया की लाइट्स जलाकर रखा जाए। इसके अलावा अन्य सभी सावधानियां बरतने को भी कहा गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
