Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 17 गांव होंगे जगमग, 3.34 करोड़ रुपये की लागत से लगेगी LED स्ट्रीट लाइट

ग्रेटर नोएडा के गांवों में लगेंगी स्ट्रीट लाइट। ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
LED Street Light in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के गांवों को अब रोशन किया जाएगा। इसे लेकर प्राधिकरण की ओर से 17 गांव में LED स्ट्रीट लाइट लगाईं जाएंगी। प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट को लिए 3.34 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी कर दिया है। LED स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था केवल गांवा में नही की जाएगी, बल्कि शहर के उन जगह पर भी की जाएगी, जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD अभिषेक पाठक के मुताबिक बहुत जल्द यह काम शुरु कर दिया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अंधेरे वाले एरिया को LED लाइट्स से रोशन कर दिया जाएगा। इस फैसले से राह चलते लोगों और चालकों को काफी फायदा होगा और उनकी सुरक्षा बढ़ेगी। प्राधिकरण के फैसले से स्थानीय निवासियों की सुविधा मिलेगी।
कौन से गांव में लगेगी स्ट्रीट लाइट ?
प्राधिकरण द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अंधेरे वाले क्षेत्रों को चिह्नित करके 17 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है। इनमें सूरजपुर, बिसरख, ऐमनाबाद, सादोपुर, भोला रावल, तिलपता करनवास, कुलेसरा, कैलाशपुर, इटेड़ा, खोदना खुर्द, खैरपुर गुर्जर, छपरौला, खेड़ा धर्मपुरा, मिलक लच्छी, खेड़ी, भनौता और सुनपुरा गांव शामिल हैं।
बिजली कम खर्च होगी
प्राधिकरण की ओर से साल 2021 में शहरी और अधिसूचित एरिया में पारंपरिक सोडियम लाइट के स्थान पर ऊर्जा-संरक्षण वाली LED लाइट्स लगाने का फैसला लिया गया था। इस योजना के तहत अब तक शहरी इलाकों में 1 लाख से ज्यादा LED स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं। यह काम निजी एजेंसी की सहायता से किया जाएगा। जिसका उद्देश्य बिजली की खपत में कमी करना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है।
प्राधिकरण ने गांवों के साथ-साथ 6 प्रतिशत किसान आबादी वाले सेक्टरों में तेजी से विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया है। ताकि यहां रह रहे परिवारों को सुविधा मिल सके। LED स्ट्रीट लाइट परियोजना ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण और शहरी इलाकों को रोशन करेगी। प्राधिकरण का यह फैसला स्मार्ट सिटी के विकास में अहम फैसला है।
