CM Rekha Gupta: 'सीएम रेखा गुप्ता को देना चाहिए नोबेल प्राइज', वकील प्रशांत भूषण ने कसा तंज

Delhi CM deserves the Nobel Prize - Prashant Bhushan
X

दिल्ली की सीएम को मिलना चाहिए नोबेल प्राइज- प्रशांत भूषण

दिल्ली की सीएम रेखा रेखा गुप्ता का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह AQI को टेम्परेचर कहती हुई नजर आ रही हैं। इसी बयान पर वकील प्रशांत किशोर ने तंज कसा है।

CM Rekha Gupta: सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने सीएम रेखा गुप्ता पर तंज कसा है। उन्होंने रेखा गुप्ता द्वारा NDTV को दिए गए इंटरव्यू का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को नोबेल प्राइज देना चाहिए। दरअसल सीएम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वह AQI को टेम्परेचर बता रही हैं। इसी वीडियो पर प्रशांत भूषण ने व्यंग्य किया है।

क्या बोली थीं सीएम रेखा गुप्ता?

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से NDTV के एक इंटरव्यू में पॉल्यूशन मॉनिटरिंग सेंटर पर छिड़काव किए जाने पर सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मॉनिटरिंग टावर उन्हीं सरकारों के लगाए हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हॉट-स्पॉट वह होता है, जहां प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है। सीएम ने आगे कहा कि इसका सॉल्यूशन क्या है? आप उस जगह पर स्प्रे करेंगे, पानी का छिड़काव करेंगे। ताकि धूल बैठ जाए। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने AQI पर एक अजीबो-गरीब बयान दे डाला, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम ने कहा कि AQI एक ऐसा टेम्परेचर है, जिसका पता किसी इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से लगाया जाता है और पानी देना इसका एकमात्र तरीका है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकारें भी तो यही कर रही थीं। यह सब काम हॉट-स्पॉट पर ही तो होता है। जहां प्रदूषण ज्यादा होगा वहीं जाकर तो सफाई करेंगे।

सीएम को मिलना चाहिए नोबेल प्राइज-प्रशांत भूषण

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'AQI ऐसा टेम्परेचर है जो कोई भी इंस्ट्रूमेंट्स है नाप सकते हैं! इसके लिए पानी देना ही बस एकमात्र तरीका है। हम भी पानी दे रहा है। ये हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं उनको नोबेल प्राइज जरूर देना चाहिए।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story