CBI की बड़ी सफलता: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर लखविंदर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, अमेरिका से लाया गया भारत

Shooter Lakhwinder Arrested
X

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर लखविंदर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार।

Gangster Lakhwinder Arrested: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया गया है। हरियाणा पुलिस ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

Gangster Lakhwinder Kumar Arrested: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी लखविंदर कुमार को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसे 25 अक्टूबर को अमेरिका से डिपोर्ट करके भारत लाया गया। शनिवार को अपराधी लखविंदर दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से हरियाणा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के सहयोग से अपराधी को भारत लाने में कामयाबी हासिल की है।

अपराधी लखविंदर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक गैंगस्टर है। सीबीआई के अनुसार, लखविंदर कुमार के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था। हरियाणा पुलिस लंबे समय से अपराधी लखविंदर कुमार की तलाश कर रही थी। वह जबरन वसूली, धमकी, अवैध हथियार रखने और इस्तेमाल करने तथा हत्या के प्रयास से संबंधित कई आपराधिक मामलों में वांछित है।

कैसे भारत लाया गया आरोपी?

अपराधी लखविंदर कुमार हरियाणा पुलिस के कई मामलों में वांटेड है। सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर 26 अक्टूबर, 2024 को इंटरपोल के जरिए लखविंदर कुमार के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था। इसके बाद अमेरिकी एजेंसियों की मदद से अपराधी को पकड़ा गया। फिर 25 अक्टूबर, 2025 को अपराधी लखविंदर को भारत लाया गया। सभी कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया।

130 से ज्यादा अपराधी लाए गए भारत

बता दें कि इंटरपोल द्वारा प्रकाशित रेड नोटिस वांटेड भगोड़ों पर नजर रखने के लिए दुनिया भर की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजे जाते हैं। भारत नें इंटरपोल के लिए सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से मदद के लिए भारतपोल के जरिए भारत की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेशन करती है। सीबीआई के अनुसार, पिछले कुछ सालों में 130 से ज्यादा अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story