Extortion Case: ज्वेलर से मांगी 25 लाख की रंगदारी... लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में रंगदारी मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार।
Delhi Extortion Case: राजधानी दिल्ली में आए दिन लूट, चोरी और रंगदारी समेत कई मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच राजधानी में 25 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक नामी ज्वेलर से रंगदारी की मांग की गई। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। उनकी पहचान तरनतारन के रहने वाले रोहित भुल्लर, गुरजिंदर सिंह उर्फ गगन और गुरदासपुर के अर्शदीप सिंह उर्फ करण के रूप में हुई है।
दरअसल, 12 अगस्त को कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के नामी ज्वैलर्स के डायरेक्टर को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। इसमें उन्हें 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप और काल के जरिए 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाशों ने रंगदारी ने देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। इस मामले में कल्याणपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया।
ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि शिकायत मिलने पर साइबर और ऑपरेशन टीमों ने साथ मिलकर काम शुरू किया। इसमें पता चला कि रंगदारी का मैसेज पंजाब के तरनतारन जिले से भेजा गया था। इसके बाद तुरंत कई टीमों ने मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए आरोपी रोहित बुल्लर (23) को गिरफ्तार किया।
Delhi: DCP East Delhi, Abhishek Dhania says, "On August 12 around 5 pm, director of Giri Jewellers received a WhatsApp message demanding ₹25 lakh in extortion. When we conducted a technical analysis with our cyber and operations teams, we found the message originated from Tarn… pic.twitter.com/TgWywcPifz
— IANS (@ians_india) August 27, 2025
मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया
डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि रोहित बुल्लर को गिरफ्तार करने के बाद पता चला कि इसके अन्य साथी भी हैं। उससे पूछताछ करने के बाद पंजाब के गुरदासपुर से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ करण (21) के रूप में हुई। डीसीपी ने बताया कि इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इनका मास्टरमाइंड गुरजिंदर सिंह उर्फ गगन है, जो इन लोगों से यह काम करवा रहा है।
इसके बाद पुलिस ने करीब 10 दिनों तक ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पंजाब के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की गई, जिसके बाद गगन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी गगन पर पहले से हत्या, जबरन वसूली समेत 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर शेरू के इशारे पर रंगदारी की मांग
पुलिस की जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी गैंगस्टर शेरू के लिए काम कर रहे थे, जो गुरदासपुर का रहने वाला है। हालांकि अभी वह बहरीन में रहा है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जा सके।
