Lal Quila Security: 120 कैमरे, हाईटेक सिस्टम... दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी लाल किले की सुरक्षा

दिल्ली धमाके के बाद बढ़ाई गई लाल किले की सुरक्षा।
Lal Quila Security: राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले के बाद लाल किले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। लाल किला और उसके आसपास के इलाकों में 120 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो आधुनिक तकनीक से लैस हैं। लाल किले के चारों ओर सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, लाल किले और चांदनी चौक के आसपास 100 नए कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 20 अन्य कैमरे लाल किला की पार्किंग एरिया में लगाए हैं, जो सभी मुख्य एंट्री-एग्जिट गेट की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने पार्किंग अटेंडेंट को लावारिस या असामान्य वाहनों की पहचान करने की ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है, जिससे वे पुलिस को सूचित कर सकें।
आधुनिक तकनीक से लैस कैमरे
एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से कई निगरानी कैमरे एडवांस वीडियो एनालिटिक्स से लैस हैं, जिनमें फेशियल रिकग्निशन शामिल है। ये सिस्टम एक बड़े क्रिमिनल डेटाबेस से जुड़ी हुई है। साथ ही इन कैमरों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम है। अगर इन कैमरों में कोई संदिग्ध चेहरा या नंबर प्लेट दिखता है, तो तुरंत अलर्ट जारी हो जाता है।
लाल किले की सुरक्षा के लिए आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत किया जा रहा है। इससे पहले लाल किला एरिया में 650 कैमरे लगाए गए थे। इसके अलावा जमीनी स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। लाल किला पुलिस चौकी में जवानों की संख्या 17 से बढ़ाकर 35 कर दी गई है। पुलिस ने पूरे इलाके में पार्कों और संकरी गलियों समेत कुल 10 डार्क स्पॉट की पहचान की है। इन स्थानों पर सुरक्षा के मद्देनजर बेहतर रोशनी के लिए संबंधित एजेंसियों को लेटर लिखा गया है।
मिनी बस भी तैनात
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, लाल किले के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए फेशियल रिकग्निशन से लैस एक मिनी बस भी तैनात की जा रही है। यह मिनी बस मोबाइल निगरानी प्रदान करेगी, जिससे आसपास के माहौल पर करीब से नजर रखी जा सकेगी। यह सिस्टम आसपास के लोगों को लगातार स्कैन करती रहेगी। अगर कोई आपराधिक रिकॉर्ड वाला व्यक्ति कैमरे की नजर में आता है, तो पुलिस को अलर्ट जारी हो जाएगा।
अवैध कब्जों पर कार्रवाई
नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा उपायों पर बाजार कल्याण संघों के साथ मीटिंग की हैं। केमिकल कारोबारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे खरीदारों का विवरण दर्ज करें और सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें। साथ ही कहा गया है कि अगर कोई भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इसके अलावा लाल किले के आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। अभी तक इस मामले में 150 केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही किरायेदारों और नौकरों के वेरिफिकेशन का पालन न करने के मामलों में 150 एफआईआर दर्ज किए गए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
