दिल्ली धमाके में नया एंगल: विदेशी हैंडलर ने भेजे 3 दर्जन से वीडियोज, कैसे हुए आतंकियों का ब्रेनवॉश?

दिल्ली धमाका।
Delhi Blast: दिल्ली धमाके में एक और नया एंगल सामने आया है। सबूत मिले हैंम कि लाल किला बम धमाके में आरोपियों को एनक्रिप्टेड ऐप्लिकेशन के ज़रिए विदेशों से सुसाइड बॉम्बिंग के वीडियो भेजे गए थे। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि जैश के डॉक्टर माड्यूल के साथ साइड बॉम्बिंग वीडियो शेयर किए गए थे। ऐसे लगभग 3 दर्जन से ज्यादा वीडियो इस मॉड्यूल के विदेशी हैंडलरों ने डॉक्टरों से शेयर किए गए थे। ये सभी डॉक्टर जांच एजेंसियों की गिरफ्त में हैं।
इन डॉक्टरों में एक डॉक्टर मुजम्मल अहमद गनी औरक दूसरा डॉक्टर उमर नबी है। दिल्ली धमाके में उमर नबी की मौत हो चुकी है और मुजम्मिल को एजेंसियां काफी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। मुजम्मिल ने पूछताछ के दौरान अपनी पूरी कार्यप्रणाली जांच एजेंसियों को बताई है। उसने एजेंसियों को बताया कि इन वीडियोज में बारीकी से इस बात का ज़िक्र होता था कि सुसाइड बॉम्बर का मकसद क्या होता है और किस तरह उनके मन में सुसाइडर बॉम्बर बनने की प्रवृत्ति आती है। कहा जा रहा है कि सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे आतंकी संगठन भी इस प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं।
इसके बाद अब जांच एजेंसियां इस बात की तफ्तीश कर रही हैं कि मुजम्मिल के अलावा और किसे लाल किले बम धमाके के मॉड्यूल को इस तरह के वीडियोज भेजे गए थे। इन वीडियोज के जरिए आतंकी अपने पैसे खर्च कर बम बना रहे थे। इसके लिए वे खुद खरीदारी कर रहे थे। इससे ये पता चलता है कि डॉक्टर्स का किस कदर ब्रेनवॉश किया गया था और वे कट्टरपंथी बन चुके थे। आतंकियों ने मिलकर 26 लाख रुपये खुद इकट्ठा किए और 4 गाड़ियां जमा की थीं। जांच एजेंसियां अब उन हैंडलर्स का पता लगाने की कोशिोश मे जुटी हैं, जिन्होंने उमर और मुजम्मिल के साथ ये वीडियोज शेयर किए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली धमाका मामले में तीन हैंडलरों की पहचान की जा चुकी है। इनके नाम 'हनजु्ल्लाह', 'निसार' और 'उकासा' के रूप में हुई है। लेकिन आशंका है कि इनके ये नाम कोड नेम हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस हैंडलर ने उमर और मुजम्मिल के साथ वीडियो शेयर किए, वो 'हनजुल्लाह' नाम इस्तेमाल कर रहा था। हनजु्ल्लाह ने एनक्रिप्टेड ऐप्लिकेशन के जरिए डॉक्टर्स को ये वीडियोज भेजे थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
