Yamuna River: यमुना नदी में डूबने से बीजेपी नेता की मौत, बचाने जा रही दमकल ने मारी युवक को टक्कर

यमुना नदी में डूबने से बीजेपी नेता कुलदीप नैनवाल की मौत।
Yamuna River: शनिवार को पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में दर्दनाक हादसा हो गया। मछलियों को दाना खिलाने गए बीजेपी नेता कुलदीप नैनवाल की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ नेता को बचाने के लिए जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो बाइक सवारों से टकरा गई। इनमें से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि बीजेपी नेता कुलदीप नैनवाल मछलियों को खाना खिलाने के लिए यमुना नदी में गए थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे यमुना में डूब गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी को भेजा गया। दमकल विभाग की गाड़ी से टकराकर रोहित पाल नाम के लड़के की मौत हो गई। वहीं कुछ देर बाद ही बचाव दलों की मदद से कुलदीप नैनवाल का शव भी बरामद कर लिया गया।
कुलदीप नैनवाल को यमुना से निकालकर बुराड़ी के अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुराड़ी थाना पुलिस पानी में डूबने के कारण हुई मौत के मामले में जांच करेगी। जानकारी के अनुसार, कुलदीप नैनवाल करावल नगर पश्चिम के भाजपा के मंडल अध्यक्ष थे। उनकी मौत के कारण उनके प्रशंसकों में दुख है। लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहे हैं।
वहीं शनिवार को दमकल विभाग की एक गाड़ी से बाइक की टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के वक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी में डूब रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप नैनवाल को बचाने जा रही थी। मृतक की पहचान 18 वर्षीय रोहित पाल के रूप में हुई है, जो सोनिया विहार के पांचवें पुश्ता इलाके का रहने वाला था। पुलिस ने दमकल की गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि गलती किशोर की थी वो ठीक से मोटरसाइकिल नहीं चला रहा था, जिसके कारण ये सड़क हादसा हुआ और युवक की मौत हो गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
