Krishna Janmashtami 2025: दिल्ली-NCR के इन इस्कॉन मंदिरों में मनाएं जन्माष्टमी, राधाकृष्ण के होंगे सहज दर्शन

Top 5 ISKCON Temples of Delhi-NCR
X

दिल्ली-NCR के टॉप-5 इस्कॉन मंदिर।

Krishna Janmashtami 2025: दिल्ली-एनसीआर में कई इस्कॉन मंदिर हैं, जहां पर आप जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मना सकते हैं। नीचे देखें पूरी लिस्ट...

Krishna Janmashtami 2025: 16 अगस्त (शनिवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। यह दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भजन-कीर्तन की गूंज हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। दिल्ली-एनसीआर में जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही अनोखे और खास अंदाज में मनाया जाता है।

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और जन्माष्टमी के शुभ असवर पर मथुरा-वृंदावन नहीं जा पा रहे हैं। अगर हां, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में भी कुछ ऐसे इस्कॉन मंदिर हैं, जहां पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मना सकते हैं। आइए जानते हैं दिल्ली-एनसीआर के फेमस इस्कॉन मंदिरों के बारे में...

1. श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर: दिल्ली के ईस्ट ऑफ ग्रेटर कैलाश में श्री श्री राधा पार्थसारथी मंदिर स्थित है। इसे इस्कॉन दिल्ली के रूप में भी जाना जाता है। यहां पर राधा पार्थसारथी के रूप में भगवान कृष्ण और राधा रानी का भव्य और प्रसिद्ध वैष्णव मंदिर है। यह दिल्ली-एनसीआर का पहला इस्कॉन मंदिर है, जिसे साल 1998 में खोला गया था। इस मंदिर के वास्तुकला की सुंदरता देख लोगों को हैरानी होती है। अक्सर लोग यहां घंटो बैठकर सुकून का आनंद ले लेते हैं। यहां पर हर साल बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाता है। अगर आप यहां पर जाना चाहते हैं, तो यहां के सबसे नजदीक नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन है।


2. नोएडा का इस्कॉन मंदिर: दिल्ली से सटे नोएडा में इस्कॉन मंदिर है। इस मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की मनमोहक मूर्ति है। इस मंदिर में आने वाले भक्तों को अध्यात्म और प्रेम की शिक्षा दी जाती है। नोएडा के इस इस्कॉन मंदिर के प्रारंभ में ही भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन की मूर्ति लगी है, जिसमें भगवान अर्जुन को गीता का उपदेश देते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर आने वाले भक्त इस मूर्ति को देखकर बेहद आकर्षित होते हैं। यह इस्कॉन मंदिर नोएडा के सेक्टर-33 में अग्रसेन मार्ग पर स्थित है।


3. द्वारका इस्कॉन मंदिर: दिल्ली के द्वारका में श्री श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर स्थित है। इस आमतौर पर लोग द्वारका इस्कॉन मंदिर के नाम से जानते हैं। यह मंदिर साल 2012 में शुरू हुआ था। द्वारका के इस इस्कॉन मंदिर में श्री रुक्मिणी द्वारकाधीश, श्री गौरा-निताई और श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा महारानी की मूर्ति हैं। बता दें कि यह मंदिर द्वारका के सेक्टर-13 में मौजूद है, जहां पर आप जन्माष्टमी के उत्सव पर दर्शन करने जा सकते हैं।


4. रोहिणी इस्कॉन मंदिर: दिल्ली के द्वारका के अलावा रोहिणी में इस्कॉन मंदिर है, जिसे श्री श्री राधा माधव मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर रोहिणी के सेक्टर-25 में स्थित है। पिछले साल ही इस मंदिर का उद्घाटन हुआ था। रोहिणी का इस्कॉन में बहुत ही अद्भुत और आकर्षित है, जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है।


5. इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग में इस्कॉन मंदिर स्थित है। इस मंदिर को श्री श्री गोविंद जी मंदिर के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के श्रद्धालुओं के लिए बेहद खास है, जहां पर लोग अध्यात्म से जुड़ते हैं। इस मंदिर की मूर्तियां बेहद सुंदर और मनमोहक हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।


अगर आप जन्माष्टमी के खास मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर जाना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मंदिरों में जाकर दर्शन करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story