Krishna Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नोएडा में रहेगा बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों से बचें

नोएडा में जन्माष्टमी पर ट्रैफिक डायवर्जन।
Krishna Janmashtami 2025: आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर नोएडा के सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात का डायवर्जन किया है।
बताया जा रहा है कि इस्कॉन मंदिर और NTPC लूप से उतरने और चढ़ने पर पूरी तरह रोक रहेगी। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि NTPC अंडरपास चौराहे से गिझौड़ चौराहे की तरफ गिझौड़ चौक से NTPC की ओर गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगी।
अट्टा अंडरपास जाने के लिए इन रास्तों को चुनें
जानकारी के मुताबिक, अगर कोई गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास जाना चाहता है, तो उसे गाड़ी को गिझौड़ चौराहे से बाएं टर्न लेते हुए होशियारपुर तिराहे से दाएं मुड़कर सिटी सेंटर-गिझौड़ चौक और समरविला तिराहा होकर जा सकता है। इस्कॉन मंदिर जाने के लिए अपनी गाड़ी को एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में खड़ा करना होगा, इसके बाद उन्हें पैदल ही मंदिर में एंट्री लेनी होगी।विशेष गेस्ट यहां करेंगे पार्किंग
सेक्टर 12-22 की तरफ से आने वाले चालक NTPC अंडरपास के ऊपर से यूटर्न करके एडोब मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क करके पैदल इस्कॉन मंदिर आ सकेंगे। दूसरी तरफ VVIP पार्किंग में जाने वाले चालक सेक्टर 33-34 तिराहा से प्रवेश करके शिल्प हॉट पार्किंग में गाड़ी पार्क करके मंदिर में पैदल प्रवेश करेंगे।गाजियाबाद जाने के लिए इन रास्तों को चुनें
जिन गाड़ियों को सेक्टर 31-25 चौराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए सेक्टर-60, सेक्टर-62, इंदिरापुरम गाजियाबाद की ओर जाना है, वे सेक्टर 31-25 चौराहा से स्पाईस मॉल चौराहा, एडॉब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23 और सेक्टर-54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए जा सकते हैं। एलिवेटेड रोड के ऊपर गाड़ियों का आवागमन रहेगा।
दूसरी तरफ सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के आसपास की यातायात व्यवस्था में सेक्टर 19-27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य और DM चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाई गई है।
