Rekha Gupta News: 'राहुल को मातृभूमि से कोई प्यार नहीं', सीएम रेखा गुप्ता का सीधा हमला

सीएम रेखा गुप्ता ने खालसा तिरंगा यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से कर्तव्य पथ तक खालसा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में निकाली गई। सीएम रेखा गुप्ता ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जहां सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करने वालों को बधाई दी, वहीं सवाल उठाने वालों को करारा जवाब भी दिया। खास बात है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तो बड़ा बयान दे दिया।
उन्होंने कहा कि भारत अब अपने एक भी व्यक्ति को आतंकवाद की वजह से जान गंवाते बर्दाश्त नहीं कर सकता है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाती हूं। उन्हें देश और मातृभूमि से कोई प्यार नहीं है। उन्होंने देश के लिए किया ही क्या है? सुनिये पूरा बयान
#WATCH | "...Main unki desh bhakti pe sawaal uthati hoon'. He has no love for the country and this motherland... What has he done for the country?..." says Delhi CM Rekha Gupta on Rahul Gandhi's tweet pic.twitter.com/z3LfknKwMk
— ANI (@ANI) May 21, 2025
खालसा पंत की सराहना की
खालसा तिरंगा रैली को लेकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि देश की रक्षा और एकता के लिए खालसा पंत हमेशा आगे रहा है। आज की हमारी तिरंगा यात्रा भी संदेश देने के लिए है कि देश के सिख समाज का हर व्यक्ति इस मातृभूमि के लिए मर मिटने को तैयार है। उन्होंने सिख समाज के सभी भाइयों को इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा निकालने के लिए बधाई दी।
मनजिंदर सिरसा ने सेना के शौर्य को किया सलाम
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और आशीष सूद भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मनजिंदर सिरसा ने कहा कि हम खुश हैं कि हमारी सेना ने शौर्य दिखाया। उनके शौर्य के सम्मान में सिख समुदाय के लोगों ने तिरंगा रैली निकाली है। हम सेना के पराक्रम को सलाम करते हैं। उस वीर मां को भी वंदन करते हैं, जिसने वीर पूत को जन्म दिया, जिसने 100 किलोमीटर जाकर दुश्मन को मिट्टी में मिलाने का काम किया है।
