Northern Railway: कटरा-श्रीनगर रेलमार्ग को दिल्ली से जोड़ने की तैयारी? नॉर्दन रेलवे का प्लान

How to reach Srinagar from Delhi via train
X
रेलमार्ग से दिल्ली को कश्मीर से सीधे कनेक्ट करने की योजना
उत्तर रेलवे ने जम्मू से कटरा के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। जानें कटरा-श्रीनगर को दिल्ली से जोड़ने की योजना के बारे में...

कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों में शुमार है। यहां देशभर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। कई पर्यटक जम्मू से वाया सड़क कटरा तक पहुंचते हैं। जम्मू से कटरा के बीच रेल लाइन बिछने से यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक हो गई है। ऐसे में यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले अधिक हो गई है। खास बात है कि कटरा से श्रीनगर के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है। ऐसे में यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद कश्मीर के प्राकृतिक दृश्यों का भी आनंद उठा सकते हैं। यही नहीं, दिल्ली से भी पर्यटक वाया कटरा होते हुए सीधे कश्मीर पहुंच पाएंगे। इसके लिए रेलवे ने शुरुआती तैयारी शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने जम्मू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए एफएलएस यानी अंतिम स्थान सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि इस सर्वेक्षण पर करीब 12.59 लाख रुपये की लागत आएगी। यह सर्वे जम्मू-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच नए रेलवे लिंक की नींव रखेगा।

वर्तमान में जम्मू से कटरा के बीच करीब 21 एक्सप्रेस ट्रेनें चलती हैं। इनमें 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी हैं। ट्रेनों की संख्या बढ़ने के चलते इस रूट के बीच नए रेलवे लाइन की जरूरत महसूस हो रही थी। नई रेल लाइन बिछने से जहां जम्मू और कटरा के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, वहीं कटरा से श्रीनगर की राह भी आसान होगी।

दिल्ली से श्रीनगर के बीच ट्रेन कब चलेगी

अभी तक कटरा से श्रीनगर के बीच एक ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है। ज्यादातर पर्यटक सर्च कर रहे हैं कि दिल्ली से सीधे कश्मीर तक की रेल यात्रा कब से शुरू हो पाएगी। यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पर्यटक आइआरसीटीसी वेबसाइट पर भी कश्मीर पैकेज को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।

आईआरसीटीसी के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि अभी तक कश्मीर पैकेज नहीं बनाया गया है। जब इस रूट पर रेलवे अन्य सामान्य ट्रेनों का संचालन शुरू करता है, तभी कश्मीर पैकेज का ऐलान हो पाएगा।

आधे समय में जम्मू से कटरा का सफर

जम्मू से कटरा की दूरी करीब 48 से 50 किलोमीटर के बीच है। सड़क मार्ग से करीब दो घंटे का भी समय लग जाता है। जाम मिले तो यह सफर और भी मुश्किल जाता है। लेकिन रेलवे लाइन बिछने से यात्री बिना परेशानी उठाए माता वैष्णी देवी तीर्थस्थल तक पहुंच पा रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेसवे जहां 1 घंटे 35 मिनट लेती है, वहीं कुछ ट्रेनों ढाई घंटे तक का समय लेती हैं।

इसी प्रकार, कटरा से कश्मीर के बीच के रेलमार्ग की बात करें तो 272 किलोमीटर लंबा मार्ग है। वाया सड़क इस सफर को पूरा करने में 7 से 8 घंटे लग जाते हैं। वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इस दूरी को 3.15 घंटे में पूरा कर लेती है। यही वजह है कि दिल्ली के पर्यटक भी कटरा को सीधे कश्मीर से कनेक्ट करने की मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली से कटरा के लिए 2 वंदे भारत

इंडियन ट्रेन स्टेट्स के ऐप के मुताबिक, दिल्ली से कटरा के लिए 2 वंदे भारत ट्रेन हैं। पहली ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलती है और दोपहर 2:15 बजे कटरा पहुंचती है। दूसरी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होती है और रात 11:20 बजे कटरा पहुंचती है। यही वजह है कि दिल्ली के लोग दिल्ली से सीधे वाया कटरा होते हुए कश्मीर तक चलने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। कारण यह है कि कटरा से कश्मीर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की वेटिंग लंबी चल रही है। ऐसे में रेलवे ने जम्मू से कटरा के बीच नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही, कटरा रेलवे स्टेशन का भी विस्तार किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में नॉर्दन रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय का कहना है कि जम्मू से कटरा के बीच नई रेल लाइन बिछने से माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों की यात्रा सुविधाजनक होगी, वहीं भविष्य की रेल परियोजनाओं को भी पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन बढ़ने से जम्मू क्षेत्र का विकास हो रहा है, वहीं घाटी में पर्यटकों के आने से आर्थिक विकास होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story