Delhi Crime: करोल बाग में 2 भाइयों ने कूड़ा बीनने वाले को घोंपा चाकू, मोबाइल-कैंची बना हत्या की वजह, 1 अरेस्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime: दिल्ली के करोल बाग इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कूड़ा बीनने वाले शख्स को 2 भाइयों ने मिलकर चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने शादीपुर से एक आरोपी राकेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मोबाइल और कैंची की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
बता दें कि दिल्ली के प्रसाद नगर इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जिसका शव 8 जून को करोल बाग के तिकोना पार्क के पास फुटपाथ पर पाया गया था। मृतक की पहचान सागर (25) के रूप में की गई, जो कि कूड़ा बीनने का काम करता था।
पुलिस को दूसरे आरोपी की तलाश
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए शादीपुर से आरोपी राकेश (23) को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसकी पहचान राकेश के छोटे भाई नितेश के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने मोबाइल फोन की चोरी को लेकर व्यक्ति सागर की कैंची मारकर हत्या कर दी। 8 जून को सागर घायल अवस्था में बेहोश हालत में पाया गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक सागर के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सीने, कूल्हे और सिर पर चोट के कई निशान भी पाए गए थे।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को घटनास्थल से एक लाल रंग की चप्पल, काले-पीले रंग की टोपी और एक सुई के साथ एक सिरिंज मिली थी। पुलिस ने वहां के आसपास की CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध लोगों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी रोशन को केशोपुर फ्रूट्स मंडी से दबोच लिया। पूछताछ में राकेश ने बताया कि कुछ दिनों वह और उसका भाई नितेश तिकोना पार्क में बैठकर सागर के साथ गांजे का सेवन कर रहे थे। आरोपी का कहना है कि इस दौरान सागर ने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया, जो कि उसने कुछ समय बाद बेच दिया।
इसके बाद 8 जून को राकेश और नितेश कैंची लेने के लिए सागर से मिलने गए। राकेश ने बताया कि सागर ने कैंची वापस देने से मना कर दिया, जिसके वजह उनके बीच विवाद हो गया। इस दौरान सागर ने हमला करने के लिए कैंची निकाली, जिसके बाद नितेश ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद रोशन ने उसकी छाती, गर्दन और पेट पर कई बार चाकू से वार किया। फिर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।