करौली दंगा: सट्टा किंग अमीनुद्दीन खान के 'अहंकार' को बुलडोजर ने कुचला, 3 मंजिला इमारत ध्वस्त

Karauli Riots
X

करौली दंगों के आरोपी और सट्टा किंग अमीनुद्दीन खान का घर ध्वस्त करता बुलडोजर और मौके पर तैनात पुलिस। 

नव संवत्सर रैली के दौरान पथराव व दंगे के मामले में सट्टा किंग व दंगे के आरोपी अमीनुद्दीन खान के घर को आज जमींदोज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घर शिव मंदिर की भूमि और आने वाले रास्ते पर कब्जा करके बनाया गया था। पढ़िये रिपोर्ट...

राजस्थान की करौली जिला पुलिस की नव संवत्सर रैली के दौरान पथराव व दंगे के मामले में सट्टा किंग व दंगे के आरोपी अमीनुद्दीन खान की गिरफ्तारी के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत करौली के सट्टा किंग अमीनुद्दीन खान का तीन मंजिला घर ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून विरोधी किसी भी गतिविधि को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

करौली शहर के अंबेडकर सर्किल क्षेत्र स्थित अमीनुद्दीन खान का घर था। सुबह प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अमीनुद्दीन के घर को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अमीनुद्दीन खान ने भवन निर्माण में कई गंभीर अनियमितताएं की थी। इसके बाद नगर परिषद ने संबंधित भवन का पट्टा और निर्माण स्वीकृति निरस्त कर दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि यह भवन सरकारी भूमि पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर और मंदिर के आने जाने वाले मार्ग का कब्जा कर बनाया गया था। इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से लोगों में आक्रोश था। जांच के दौरान पाया गया कि यह भवन अवैध रूप से बनाया गया है, लिहाजा बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर 500 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं, पूरे शहर को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया।पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई पर लगातार निगरानी बनाए रखी। मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिड़वाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम जाट समेत कई वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story