Bihar Election: तालाब में तैरने कूदे जनता ने डुबो दिया, कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज
Bihar Election: बिहार विधानसभा में एनडीए गठबंधन ने एक बार फिर से प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं इसके ठीक विपरीत इंडिया गठबंधन को करारी शिकस्त मिली है। इस हार के बाद राहुल गांधी पर विपक्ष के नेताओं द्वारा तंज कसे जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि तालाब में कूदकर हंगामा करने वालों को जनता ने डुबो दिया है।
कपिल मिश्रा का राहुल पर तंज
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जो लोग तालाब में कूदकर तमाशा कर रहे थे। जनता ने उन्हें जनमत के द्वारा डुबा दिया है। जनता ने एनडीए को जनादेश देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जनता तमाशा नहीं विकास चाहती है। बिहार के बेगूसराय विधानसभा सीट पर राहुल गांधी एक तालाब में कूद गए थे। इसके बाद जब 14 नवंबर को परिणाम आया, तो कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण 30 हजार से ज्यादा वोटों से इस सीट पर चुनाव हार गए। इसके ठीक विपरीत बीजेपी के प्रत्याशी ने इस सीट पर 1 लाख से अधिक वोट पाकर जीत दर्ज की।
तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 15, 2025
जनादेश स्पष्ट है कि तमाशा नहीं विकास की ताकत को चुना गया है
बेगूसराय विधानसभा सीट पर जहां राहुल गांधी तालाब में उतरे थे वहां कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं
भाजपा उम्मीदवार कुंदन कुमार ने…
35 सीटों पर ठहर गया इंडिया गठबंधन
वहीं अगर इस चुनाव में विपक्षी दलों के प्रदर्शन की बात करें, तो महागठबंधन को मात्र 35 सीटें ही मिलीं। इस चुनाव में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी मात्र 25 सीटों पर सिमट कर रह गई। वहीं कांग्रेस पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा इस गठबंधन के घटक दलों ने 2,1 और 1 सीट हासिल की। वहीं एनडीए ने 202 सीटों पर जीत का परचम लहराया। जिसमें बीजेपी 89 सीटो के साथ प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी , जेडीयू ने 85, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने 19 , हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की।
