Kanwar Yatra 2025: कांवड़ियों को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम, 80 किमी रूट में 123 बीट

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजाम।
Kanwar Yatra 2025: इस बार की कांवड़ यात्रा के तहत गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहने वाली है। गाजियाबाद कमिश्नरेट ने पहली बार बीट प्रणाली को कांवड़ यात्रा में लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ा यात्रा के 80 किलोमीटर लंबे रूट को 123 बीट में बांटा जाए।
जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है और इसके लिए कांवड़ियों की संभावित संख्या को देखते हुए हर 800 मीटर से लेकर एक हजार मीटर तक के दायरे में एक बीट बनाने का फैसला लिया गया है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार गाजियाबाद पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
एक तरफ कांवड़ियों की सुरक्षा में थाना पुलिस और अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ कांवड़ मार्ग पर बीट पुलिसिंग प्रणाली भी शुरू की गई है। इस प्रणाली को इसलिए शुरू किया गया है ताकि कांवड़ियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना रड़े।
उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को गाजियाबाद के मोदीनगर की कादराबाद पुलिस चौकी से शुरू होकर दिल्ली व दूसरे जिलों के अलग-अलग बॉर्डर लगभग तक लगभग 80 किलोमीटर का सफर तय करना होता है। ऐसे में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का कास ध्यान रखा जाएगा। हर 800 मीटर से 1000 मीटर के बीच एक बीट बनाई जाएगी। इस तरह कुल 123 बीट बनाई गई हैं। इनमें दो दरोगा और चार कॉन्स्टेबल या हेड कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे। ये बीट पेट्रोलिंग के तहत निरंतर पेट्रोलिंग पर रहेंगे।
सड़क, सुरक्षा, बिजली, मेडिकल सुविधा, पीने का पानी समेत सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। अगर किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या या लापरवाही पाई जाती है, तो इसके बारे में पुलिसकर्मी अधिकारियों को बताएंगे। इन पुलिस अधिकारियों को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। अधिकारी संबंधित विभाग से कॉन्टेक्ट कर उस समस्या को दूर कराएंगे।
