Kanwar Yatra: कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े! CM रेखा गुप्ता बोलीं- बर्दाश्त नहीं

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा- कांवड़ यात्रा में कोई बाधा बर्दाश्त नहीं।
Delhi Kanwar Yatra Route: हाल ही में दिल्ली के शाहदरा में कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए थे। इस मामले पर सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार कांवड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रा में किसी भी तरह की बाधा पैदा करने के खिलाफ चेतावनी दी। सीएम ने कहा कि अगर कांवड़ यात्रा में किसी तरह की कोई बाधा होती है, तो उससे जुड़े व्यक्ति को सरकार को जवाब देना होगा बता दें कि शनिवार को शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए थे।
'400 मीटर में कांच के टुकड़े'
न्यू एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गु्प्ता ने कहा कि कांवड़ यात्रा रूट पर करीब 400 मीटर दायरे में कांच के टुकड़े बिखरे हुए पाए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शनिवार को कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े पाए जाने पर शाहदरा से बीजेपी विधायक ने कहा था कि यह किसी असामाजिक तत्व का काम हो सकता है। वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि इसके पीछे कुछ उपद्रवियों का हाथ है।
विपक्ष ने क्या कहा?
इस मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) का भी बयान सामने आया है। AAP ने दावा किया कि कांवड़ यात्रा के रूट पर कांच के टुकड़े बिखरे होने का दावा करके राजधानी में दंगा भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले 30 सालों से देख रहे हैं कि लाखों की संख्या में कांवड़िए निकलते हैं। शिवभक्त अपने गांवों और स्थानीय मंदिरों में गंगाजल लेकर जाते हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई मुस्लिम बहुल इलाके हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी तक उन जगहों पर कांवड़ को लेकर किसी तरह के तनाव की बात सामने नहीं आई। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार आई। उनकी सत्ता में यह पहली कांवड़ है। इस दौरान उन्होंने मंत्री कपिल मिश्रा और एलजी सक्सेना का सोशल मीडिया पोस्ट का भी जिक्र किया।
पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ा
कांवड़ रूट पर कांच के टुकड़े पाए जाने को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में पता चला कि उस रूट से एक ई-रिक्शा जा रहा था, जिसमें 19 गैस ग्लास रखे हुए थे। यह ई-रिक्शा गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से दिल्ली के सीलमपुर जा रहा था। इस दौरान गैस ग्लास रास्ते में ही टूट गए, जो सड़क पर बिखर गए। ई-रिक्शा चालक की पहचान कुसुम पाल के रूप में हुई है, जो दिल्ली के नंद नगरी का रहने वाला है।
