Kamala Pasand Family News: सुसाइड या हत्या... दीप्ति चौरसिया के भाई ने उठाया सवाल, लगाए ये आरोप

दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने सुसाइड पर बयान दिया।
Kamla Pasand Owner Daughter-in -law Suicide Case: आज कमला पसंद पान मसाला के मालिक की बहु दीप्ति चौरसिया की आत्महत्या की खबर ने लोगों को सकते में डाल दिया। दीप्ति ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पति और उनके साथ हो रहे लगातार झगड़े को बताया है। इस मामले में अब दीप्ति के भाई ऋषभ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कमला पसंद के मालिक के घरवालों पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दीप्ति की सास और पति उसे अकसर पीटते थे। इतना ही नहीं दीप्ति के पति हरप्रीत का किसी और लड़की से अफेयर था।
मीडिया से बातचीत करते हुए ऋषभ ने बताया कि उनकी बहन की सास और पति उनके साथ मारपीट करते थे। पति हरमनप्रीत का किसी और के साथ अफेयर भी चल रहा था। जब ऋषभ और उनके परिवार को इस बारे में पता चला तो वे प्रीति को वापस ले आए। हालांकि कुछ दिन बाद ही उनकी सास आईं और उन्होंने कहा कि वे अपनी बहू को बेटी की तरह रखेंगी। इसलिए परिवार वालों ने दीप्ति को वापस भेज दिया।
#WATCH | Delhi: Rishabh, brother of Kamla Pasand company owner Kamal Kishore's daughter-in-law, Deepti Chaurasia, says, "... Her mother-in-law and husband used to beat them. Her husband, Harpreet, had affairs. When we got to know about it, we took our daughter home... After that,… https://t.co/LByyepc72Y pic.twitter.com/fzmNVGbT3n
— ANI (@ANI) November 26, 2025
इसके बाद भी वे लोग दीप्ति को अकसर परेशान करते थे। दीप्ति अकसर ऋषभ को बताती थी कि उसके साथ मारपीट की गई और प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि इसी कलेश के कारण दीप्ति के पिता को ब्रेन स्ट्रोक हो गया और वे कोमा में चले गए। इसके बाद फिर से प्रीति को घर ले आए। सास उन्हें दोबारा वापस ले गईं।
ऋषभ ने कहा कि वो नहीं जानते कि उनकी बहन ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। 2-3 दिन पहले दोनों भाई-बहनों की बात हुई थी। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि दीप्ति और हरमन की शादी साल 2010 में हुई थी। उसके और उसके पति के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं थे। वह उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था और गालियां देता था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की 40 वर्षीय बहू ने कथित तौर पर अपने दिल्ली के आवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें एक नोट और डायरी मिली है। इससे पता चलता है कि दीप्ति पारिवारिक कलह से जूझ रही थीं। वह मंगलवार को अपने घर में छत से लटकी हुई पाई गई।
उनके पति हरप्रीत उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पता चला कि पति-पत्नी दो अलग-अलग घरों में रहते थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें महिला ने वैवाहिक झगड़े का आरोप लगाया है। इस डायरी में पति के साथ नियमित झगड़ों के कई उल्लेख हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
