Deepti Chaurasia Suicide Case: मेरी गर्भवती बेटी को...दीप्ति की मां ने बेटी के ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

दीप्ति चौरसिया की मां ने सुसराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप।
Deepti Chaurasia Suicide: दिल्ली के वसंत विहार में मशहूर कमला पसंद मालिक की 38 साल की बहू दीप्ति चौरसिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि दीप्ति के साथ उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की जाती थी। दीप्ति की मां शारदा ने मामले में CBI जांच की मांग उठाई है।
पुलिस पूछताछ में दीप्ति की मां शारदा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ वसंत कुंज में रहती हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 दिसंबर 2010 में अर्पित चौरसिया के साथ की थी। शारदा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी के साथ फरवरी व मार्च 2011 में गलत व्यवहार किया गया था। उनके दामाद अर्पित और उसकी मां ने दीप्ति को पहली मंजिल से घसीटकर नीचे लाए और उसके मारपीट की। मारपीट के दौरान दीप्ति गर्भवती थी, इसके लिए अर्पित के परिजनों ने माफी भी मांगी थी।
सास करती थी अपमान
पुलिस ने दीप्ति चौरसिया की मां की शिकायत पर कंपनी के मालिक कमल किशोर चौरसिया की पत्नी (दीप्ति की सास) और दीप्ति के पति अर्पित चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने दीप्ति का शव वसंत विहार स्थित घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ बरामद किया था। मृतका की मां शारदा ने यह भी आरोप लगाया है कि दीप्ति की सास ने उसका अपमान किया था और परिवार के किसी समारोह में उसे शामिल नहीं किया गया था।
दीप्ति ने मां से की फोन पर बात
बताया जा रहा है कि आत्महत्या वाले दिन 25 नवंबर मंगलवार को दीप्ति ने अपनी मां से फोन पर सुबह साढ़े 7 बजे बात की थी। फोन पर उसने झगड़े के बारे में भी बताया था, जिसके बाद शारदा ने अपनी बेटी को समझाया था। शारदा ने आत्महत्या वाले दिन सुबह साढ़े 11 बजे दीप्ति को फिर से फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने दीप्ति की सास को फोन किया, तो उन्हें बताया गया कि उनकी बेटी बाहर गई है। दोपहर में उन्हें दीप्ति की आत्महत्या के बारे में सूचना मिली थी।
