Delhi Murder: मामूली बहस के बाद 15 साल के लड़के की हत्या, दो संदिग्धों की हुई पहचान

Delhi Murder Case
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Delhi Murder: दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके में देर रात एक नाबालिग की चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Delhi Murder: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योतिनगर इलाके के करदमपुरी इलाके में देर रात एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने चाकू से गोदकर 15 साल के लड़के की हत्या कर दी। मौके से जो साक्ष्य मिले हैं, उनके आधार पर दो संदिग्धों की पहचान कर ली है। इन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

करदमपुरी इलाके में चाकूबारी

इस बारे में डीसीपी आशीष मिश्रा ने जानकारी दी कि पुलिस को देर रात घटना की सूचना मिली। पता चला कि अंबेडकर कॉलेज के पीछे करदमपुरी इलाके में चाकू मारने की घटना हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि घायल किशोर को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करदमपुरी इलाके के निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई है।

मामूली कहासुनी के बाद हत्या

शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। ये कहासुनी झगड़े में बदल गई और इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

न्याय की मांग कर रही मृतक की मां

इस मामले में मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका बेटा खाना खा रहा था। इसी दौरान उसका दोस्त आ गया और वो उसे जबरदस्ती ले गया। उसने कहा था कि वो 10 मिनट बाद ही वापस आ जाएगा। थोड़ी ही देर बाद बेटे को चाकू मारे जाने की खबर मिली। मृतक की मां का कहना है कि वो अपने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाकर उसे न्याय दिलाना चाहते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story