Delhi Crime: सुधार गृह में किशोर की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, नहाने को लेकर हुआ था झगड़ा

Murder in juvenile Home
X

दिल्ली के बाल सुधार गृह में हत्या।

दिल्ली के मजनू का टीला स्थित बाल सुधार गृह में नाबालिगों के बीच बाथरूम में नहाने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक अन्य किशोर ने झगड़ रहे दो में से एक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

Juvenile Home Murder Case: दिल्ली के मजनू का टीला स्थित एक बाल सुधार गृह में रह रहे एक किशोर को पीट-पीटकर उसकी हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, नहाने को लेकर ये झगड़ा शुरू हुआ था। देखते-देखते ये विवाद हिंसक हो गया। बीच-बचाव करने आया एक लड़का ही हमलावर बन गया और उसने किशोर तो बुरी तरह से पीट दिया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में किशोर को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बीच-बचाव करने आए किशोर ने की हत्या

प्रारंभिक जांच के अनुसार, बाल सुधार गृह के बाथरूम में नहाने को लेकर दो किशोरों में बहस हो रही थी। इसे देखकर एक एन्य किशोर बीच-बचाव करने आया। हालांकि स्थिति सुधरने की बजाय और बिगड़ गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, बीच बचाव करने आए किशोर ने ही झगड़ रहे, दो में से एक पर हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे आनन-फानन में सुधार गृह के कर्मचारियों ने हिंदू राव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक किशोर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हिंदू राव अस्पताल में ही मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं आरोपी किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। वहीं पुलिस बाल सुधार गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि झगड़े की असली वजह का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story