Jungle Trail: नोएडा के जंगल ट्रेल पार्क में खुश हो जाएंगे बच्चे, खाने और आराम का भी पूरा इंतजाम

Jungle Trail Park Noida
X

नोएडा में जंगल ट्रेल पार्क।

नोएडा में जंगल ट्रेल पार्क की शुरुआत हो चुकी है। इस पार्क में बच्चों के साथ ही बड़ों के लिए भी बढ़िया इंतजाम किए गए हैं।

Jungle Trail: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा शहर में घूमने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बच्चों के साथ घूमने-फिरने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। नोएडा के सेक्टर 95 में 'जंगल ट्रेल' पार्क को आम लोगों के लिए शुरू हो चुका है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर इसे तैयार कराया है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो बता दें कि यहां एंट्री करने के लिए आपको 120 रुपए की टकट खरीदनी होगी। हालांकि 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया गया है।

500 टन लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से बने जानवर और पक्षी


चिड़िया घर की तरह 'जंगल ट्रेल' पार्क में आप तरह-तरह के जंगली जानवर और पक्षियां देख सकते हैं। हालांकि ये जानवर और पक्षी निर्जीव हैं। पार्क में लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से जानवर और पक्षी बनाए गए हैं। कहा जा रहा है कि इस पार्क को बनाने में लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत लगी है। ये पार्क महामाया फ्लाईओवर और दलित प्रेरणा स्थल के बीच बना है।

18 एकड़ में बना है जंगल ट्रेल


इसे यमुना किनारे लगभग 18.3 एकड़ में फैला है। इस पार्क में जानवरों और पक्षियों को 500 टन लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ से बनाया गया है। इनमें शेर, बाघ, हाथी, जिराफ, हिरण, कंगारू, इमू, पेंगुइन और कई अन्य पक्षियों व जानवरों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं।

फन एक्टिविटी, आराम और खाने का पूरा इंतजाम

पार्क में इन जानवरों को देखने और उनके बारे में जानने के अलावा आप कई एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। आप यहां जोरबिंग, क्लाइंबिंग, बोटिंग आदि जैसे एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं। अगर आप घूमते-घूमते थक जाएं, तो आप पार्क में हरी घास और वहां लगी बेंच पर आराम कर सकते हैंष अगर आपको भूख लग जाए, तो यहां मौजूद फूड कोर्ट में आप नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीज और मैगी जैसी चीजों का आनंद ले सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story