Jewar Airport Job Opportunity: जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए रोजगार पोर्टल शुरू, किसानों के बच्चे ये कागज रखें तैयार

जेवर एयरपोर्ट पर भर्तियां
Jobs on Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। इस एयरपोर्ट को बनाने के लिए जिन किसानों ने जमीन दी है, उनसे वादा किया गया था कि उनके बच्चों को नौकरी का अवसर मिलेगा। सरकार ने इसी वादे को पूरा करने के लिए रोजगार पोर्टल शुरू कर दिया है। साथ ही स्थानीय युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मिलेगा।
इन पदों पर निकलेंगी भर्तियां
जानकारी के अनुसार, जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह, YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह औरडीएम मनीष कुमार ने सोमवार को एयरपोर्ट साइट पर रोजगार पोर्ट की शुरुआत की। साथ ही जानकारी दी गई कि अगले कुछ महीनों में नोएडा एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरेंगे। एयपोर्ट के संचालन के लिए इलैक्ट्रीशियन, अग्निशमन, कैट-9 के संचालन और ऑपरेशन एवं हैंडलिंग के लिए युवाओं की भर्तियां की जाएंगी।
इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता
इन भर्तियों में उन युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने मुआवजे के दौरान रोजगार सहायता के लिए मिलने वाली सवा पांच लाख रुपए की धनराशि नहीं ली। नौकरी पाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। इसके लिए आज से ही आर एंड आर कॉलोनी और रबूपुरा नगर पंचायत में कैंप का आयोजन किया जाएगा।
29 हजार परिवारों को मिलेगा फायदा
बता दें कि यमुना सिटी में कई औद्योगिक कंपनियां और एयरपोर्ट बन रहा है। पिछले महीने इन परियोजनाओं में जमीन देने वाले युवाओं को रोजगार देने के लिए पोर्टल की शुरुआत की जा चुकी है। इस पोर्टल के माध्यम से ही भर्ती निकाली जाएगी। इन कंपनियों में 40 फीसदी स्थानीय युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 29 हजार परिवार के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा शहर में कौशल विकास केंद्र बनाने की योजना है, जिससे युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही पोर्टल के माध्यम से इन युवाओं की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
युवाओं को नौकरी के लिए जो दस्तावेज जमा करने हैं, वो इस प्रकार हैं-
- पहचान पत्र
- डिग्री
- आवेदक की योग्यता
- अधिग्रहण से संबंधित धारा 11 का नक्शा इत्यादि अपलोड करना होगा।
इसके साथ ही युवाओं को पोर्टल पर कौशल समेत अन्य प्रतिभाओं के बारे में जानकारी देनी होगी। जानकारी भरने के बाद आवेदक एप्लिकेशन सबमिट करेगा, वो डिटेल्स पोर्टल पर सेव हो जाएंगी।
