JNU Student Union Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 4 नवंबर को वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव का शेड्यूल जारी।
JNU Student Union Elections: राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुरुवार को चुनाव समिति ने साल 2025-26 के लिए जेएनयूएसयू चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया। इसके अनुसार, जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए 4 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर को रिजल्ट आएगा। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों में उत्साह का माहौल है।
24 अक्टूबर को प्रारंभिक वोटर लिस्ट के प्रदर्शन के साथ ही चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत होगी। उसी दिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटर लिस्ट में सुधार किया जाएगा। इसके बाद 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र जारी किए जाएंगे।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार 27 अक्टूबर को सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। फिर 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे वैध नामांकनों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लेने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद शाम 7 बजे तक उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आ जाएगी। फिर रात 8 बजे प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी, जिसमें कैंपस के अंदर चुनाव प्रचार के स्थान का आवंटन होगा।
इस चुनावी अभियान के तहत 29 से 31 अक्टूबर तक स्कूल जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) और 1 नवंबर को यूनिवर्सिटी जनरल बॉडी मीटिंग (यूजीबीएम) होगी। इसके बाद 2 नवंबर को अध्यक्षीय बहस को होगी, जिसका छात्रों को बेसब्री से इंतजार है।
4 नवंबर को होगी वोटिंग
3 नवंबर को चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद 4 नवंबर को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे और फिर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दो सेशन में वोटिंग होगी। फिर रात 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और 6 नवंबर को चुनाव के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा।
जेएनयू प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में शिकायत निवारण सेल का गठन किया था, जो चुनाव से जुड़े विवाद को सुलझाएगी। साथ ही चुनावी प्रक्रिया की निगरानी भी करेगा।
पिछले साल क्या थे नतीजे?
पिछले साल के जेएनयू छात्रसंघ चुनावों की बात करें, तो उस साल चुनाव में लेफ्ट समर्थित संगठनों ने 4 में से 3 प्रमुख पदों पर जीत हासिल की थी। वहीं, एबीवीपी ने करीब 1 दशक बाद जॉइंट सेक्रेटरी का पद जीता था। हालांकि अब सभी की निगाहें इस साल के चुनाव पर हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
