Delhi crime: प्रीत विहार में दिनदहाड़े चोरी, 60 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख कैश गायब

पन्ना दुष्कर्म केस: नाबालिग को आरोपी के घर भेजा, CWC अध्यक्ष समेत 10 पर केस
X

पन्ना दुष्कर्म केस: नाबालिग को आरोपी के घर भेजा, CWC अध्यक्ष समेत 10 पर केस 

दिल्ली के प्रीत विहार में दिनदहाड़े चोर 60 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख कैश लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Delhi Crime: दिल्ली के प्रीत विहार इलाके से चोरी का एक मामला सामने आया है। यहां चोर दिनदहाड़े चोरी कर घर से 60 लाख की ज्वेलरी और 2 लाख कैश लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान भी कर ली है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है।

घर की हालत देख उड़ गए होश

जानकारी के मुताबिक, निधि गुप्ता (53) परिवार के साथ प्रीत विहार सी-ब्लॉक में रहती हैं। 30 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ लंच करने के लिए सिविल लाइंस गई थीं। लंच करने के बाद शाम के करीब 7 बजे सब सिविल लाइन से घर वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि कमरों के दरवाजे खुले हुए थे सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था।

ऐसे पहचाना गया आरोपी

उन्होंने अपनी अलमारी में देखा तो वहां से 600 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी और दो लाख रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सब कुछ बताया। पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जांच के दौरान आरोपी की पहचान की गई। अब फुटेज की सहायता से पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

मानसरोवर में टीचर के घर से कैश और सोने के गहने गायब

वहीं, दूसरा मामला दिल्ली के मानसरोवर इलाके का है। जहां चोरों ने एक महिला टीचर के घर से 50 हजार रुपये कैश के साथ ही घर में रखे करीब 11 तोले सोने के गहने उड़ा लिए और मौके से फरार हो गए। चोरी की बात पता चलने पर पीड़ित ने मानसरोवर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पीड़ित के घर पहुंची और उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story