Jewar Airport Connectivity: दिल्ली-एनसीआर के इन रास्तों से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जुलाई में हो सकता है शुरू

दिल्ली-एनसीआर के इन रास्तों से जुड़ेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जुलाई में हो सकता है शुरू
X
Jewar Airport Connectivity: जेवर एयरपोर्ट को जुलाई में शुरू किया जा सकता है। इसकी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई राजमार्गों, मेट्रो और रेल परियोजनाओं को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा गया है। वहीं कई परियोजनाओं का निर्माण कार्य चल रहा है और कई परियोजनाएं आने वाली हैं।

Jewar Airport Connectivity: जेवर एयरपोर्ट या नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जुलाई में शुरू किया जा सकता है। गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर शहर में स्थित एयरपोर्ट की मदद से देश ही नहीं विदेशों तक घंटों में पहुंचना मुमकिन हो जाएगा। इसकी मदद से दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों को फायदा होगा। हालांकि इस एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं कि ये एयरपोर्ट किन रास्तों से और किन मेट्रो से कनेक्ट होगा। हम आपके इन सवालों का जवाब लेकर आए हैं।

इन राजमार्गों से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट

  • जेवर एयरपोर्ट दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
  • गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेसवे (NH-34)
  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रस्तावित राजमार्ग इसे फरीदाबाद के माध्यम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा।
  • इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे को दयानतपुर गांव से जोड़ा जा सकता है।
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) के जरिए जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने की योजना है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे को एक इंटरचेंज के जरिए जेवर हवाई अड्डे से कनेक्ट करने की तैयारी है।

मेट्रो और रेल कनेक्टिविटी

  • ग्रेटर नोएडा के माध्यम से नोएडा मेट्रो के लिए एक समर्पित लिंक की योजना बनाई गई है। इसके जरिए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकता है।
  • दिल्ली मेट्रो का कनेक्शन फरीदाबाद-बल्लभगढ़-जेवर मार्ग से होगा।
  • जेवर एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक रैपिड रेल-सह-मेट्रो रेल परियोजना भी प्रस्तावित है। इसके लिए डीपीआर पहले ही पूरी हो चुकी है। सरकारी फंडिंग के बावजूद इसे दो साल के अंदर पूरा होने किया जा सकता है।

जेवर एयरपोर्ट की पहुंच आसान बनाने के लिए आगामी परियोजनाएं

  • आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है।
  • हवाई अड्डे को दो नए एक्सप्रेसवे और एक रेल लिंक बुलंदशहर में चोला रेलवे स्टेशन से जोड़ देगा।
  • दिल्ली और हिंडन हवाई अड्डों तक पहुंच में सुधार के लिए 63 करोड़ रुपये की 8.2 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना की योजना बनाई जा रही है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story