Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जोड़ने की तैयारी, यीडा के एसीईओ ने किया दौरा

Jewar Airport Connectivity
X

जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा वेस्ट कनेक्टिविटी।

Jewar Airport Connectivity: जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबा रोड बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही गोलचक्कर बनाने और चोटे करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Jewar Airport Connectivity: जल्द ही जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच आवागमन आसान हो जाएगा। इसके लिए शहर की प्रमुख 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की 120 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इन दोनों सड़कों को आपस में जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की जरूरत है, जिसके लिए यमुना प्राधिकरण से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा।

अगर इन दोनों मार्गों को आपस में जोड़ दिया जाता है, तो जेवर एयरपोर्ट के साथ यमुना प्राधिकरण के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों में पहुंचना आसान हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विभागीय टीम के साथ ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का जायजा लिया। इसके बाद अब आगे की योजना तैयार की जा रही है।

बता दें कि वर्तमान समय में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव तक बनी सड़क का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 120 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद इस रास्ते पर वाहनों का दबाव और बढ़ जाएगा। इसको ध्यान में रखते हुए इस सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और यीडा के बीच कुछ गोलचक्करों को छोटा करने पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक- 9, 10 और 11 को जोड़ने के लिए घंघोला गांव के पास गोलचक्कर बनाए जा सकते हैं। इसके लिए सलाहकार से गोलचक्कर की डिजायन बनवाकर काम कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यमुना विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को पार करने के लिए अंडरपास बनाने पर भी विचार कर रहा है। इस परियोजना का काम जल्द शुरू किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story