Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट पर मिलेगा रोजगार, मल्टीमॉडल कार्गो हब में अनाथों को प्राथमिकता

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिलेंगी नौकरियां।
Jewar Airport: नोएडा के जेवर में 87 एकड़ में बन रहा मल्टी मॉडल कार्गो हब अनाथ युवाओं को एक नया अवसर देगा। इस हब में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वेयरहाउस और लॉजिस्टिक्स के क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी। कार्गो हब को बना रही कम्पनी के एक अधिकारी के अनुसार, नौकरी के लिए पहले अनाथ युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस हब को एयर इंडिया एसटीएस द्वारा बनाया जा रहा है। इस कंपनी के पास ट्रेनिंग के लिए दिल्ली और हैदराबाद में ट्रेनिंग एकेडमी है। इन एकेडमी में 18 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं के क्लास, प्रैक्टिकल और कार्य को समझने के लिए लाइव साइट एक्सपोजर मिलेगा।
इस ट्रेनिंग की मदद से अनाथ युवाओं को नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। सबसे पहले इन लोगों को कार्गो की सिक्योरिटी, वेयरहाउसिंग कार्य और डॉक्यूमेंटेशन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके बाद अनुभव के आधार पर उन्हें सुपरवाइजर या फिर अन्य किसी पद पर भेजा जायेगा। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी अनाथ युवाओं को ट्रेनिंग और नौकरी दे चुकी है।
वहीं कार्गो हब का ढांचागत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इंटीग्रेटेड व लॉजिस्टिक्स जोन का 42 ट्रकों की पार्किंग क्षमता वाला केंद्र तैयार हो चुका है। इसके अलावा 27 भारी वाहनों के लिए डॉकिंग जोन भी तैयार हो चुका है। यह हमारे देश के सबसे बड़े कार्गो हब में से एक होगा। इसके तैयार होने के बाद नोएडा की गिनती एशिया के सबसे मजबूत लॉजिस्टिक्स गेटवे में होगी।
गौतमबुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट शुरू होने से यहां पर न सिर्फ गौतमबुद्ध नगर बल्कि पूरी पश्चिमी यूपी में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस एयरपोर्ट का संचालन नोएडा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। नोएडा एयरपोर्ट और मल्टीलेवल हब बनने के बाद लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गौतमबुद्ध नगर जिला रोजगार देने के मामले में नंबर 1 बन जायेगा। साथ ही राज्य को व्यापार में भी सहूलियत होगी।
