JEE advanced 2025: IIT दिल्ली ओपन हाउस कार्यक्रम घोषित, जानिए शेड्यूल, स्थान और खास बातें

आईआईटी दिल्ली कैंपस। फाइल फोटो
जेईई एडवांस्ड 2025 ओपन हाउस : आईआईटी दिल्ली ने JEE advanced 2025 परीक्षा में सफल हुए स्टूडेंट्स के लिए विशेष ओपन हाउस का आयोजन करने की घोषणा की है। यह पहल संस्थान के ऑफिस ऑफ एकेडमिक आउटरीच एंड न्यू इनिशिएटिव्स के अंतर्गत की जा रही है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्टूडेंट्स को आईआईटी दिल्ली के शैक्षणिक ढांचे, रिसर्च अवसरों, करियर संभावनाओं, छात्र जीवन, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सह-पाठ्यक्रमीय गतिविधियों की गहराई से जानकारी देना है ताकि वे अपने भविष्य के लिए सही निर्णय ले सकें।
तीन शहरों में होंगे कार्यक्रम – दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु
जेईई एडवांस्ड 2025 के तहत पहली बार ओपन हाउस कार्यक्रम तीन बड़े शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे छात्र और उनके अभिभावक आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसरों, छात्रों और पूर्व छात्रों से सीधे संवाद कर सकें।
यह रहेगा कार्यक्रम शेड्यूल
7 जून, शुक्रवार – ‘IIT Delhi Calling’ ऑनलाइन सत्र शाम 6 बजे से
8 जून, शनिवार – दिल्ली और मुंबई में हाइब्रिड/ऑफलाइन सत्र
दिल्ली (IIT Delhi कैंपस) : सुबह 9:45 बजे से शाम 5 बजे तक
मुंबई (ICT मुंबई) : सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
9 जून, रविवार – बेंगलुरु में ऑफलाइन सत्र
बेंगलुरु (IISc): दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
ओपन हाउस कार्यक्रम में यह रहेंगे मुख्य आकर्षण
1. आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंजन बनर्जी, डीन (शैक्षणिक और छात्र मामले) और ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज के प्रमुख संस्थान की विशेषताओं, इंटर्नशिप व करियर के अवसरों और छात्र सहायता प्रणालियों पर चर्चा करेंगे।
2. छात्रों को स्टार्टअप और इनोवेशन ईको सिस्टम, आईआईटी दिल्ली अबू धाबी परिसर में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया और जीवनशैली की भी जानकारी दी जाएगी।
3. फैकल्टी, वर्तमान छात्र और पूर्व छात्रों से आमने-सामने बातचीत।
4. स्टूडेंट क्लब्स, सोसाइटीज की लाइव डेमो और वन-टू-वन काउंसलिंग सेशन्स।
5. सफल छात्रों के लिए विशेष अवसर और नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म।
ऑफलाइन के लिए पंजीकरण अनिवार्य
जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर पूर्ण विवरण और पंजीकरण लिंक उपलब्ध है। शारीरिक उपस्थिति वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
कौन ले सकता है इस कार्यक्रम में हिस्सा?
जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल होने वाले सभी छात्र और उनके अभिभावक इस ओपन हाउस में भाग लेकर आईआईटी दिल्ली के शैक्षणिक और छात्र जीवन का वास्तविक अनुभव ले सकते हैं।