Delhi Bus Fire: जनकपुरी इलाके में सड़क पर अचानक 2 बसों में लगी आग, एक कार भी चपेट में आई

जनकपुरी इलाके में सड़क पर 2 बसों में लगी आग
Delhi Bus Fire: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जनकपुरी के C1 पंखा रोड पर दो बसों और एक कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अभी तक आग लगने के पीछे की सही वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
2 बसों और 1 कार में लगी आग
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुबह करीब 5:30 बजे पंखा रोड पर बसों में आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो बसें और एक कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारी ने बताया कि तीनों वाहन सड़क के किनारे खड़े थे, उसी समय अचानक एक बस में आग लग गई, जिसने अपने पास के दो अन्य वाहनों की भी चपेट में ले लिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फायर ब्रिगेड की टीमें मिलकर बसों में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जब तक उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक दोनों बसें बुरी तरह से जल गई थीं।
Delhi: A fire broke out involving two buses and a car on C1 Pankha Road, Janakpuri. Two fire tenders were rushed to the scene. No casualties were reported. pic.twitter.com/2PGJ5M7Bbf
— IANS (@ians_india) June 5, 2025
मामले की हो रही जांच
फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो बसें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें से एक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, जिससे आग लगने के पीछे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
