Delhi Bus Fire: जनकपुरी इलाके में सड़क पर अचानक 2 बसों में लगी आग, एक कार भी चपेट में आई

2 buses suddenly caught fire on the road in Janakpuri area
X

जनकपुरी इलाके में सड़क पर 2 बसों में लगी आग

Delhi Bus Fire: दिल्ली के जनकपुरी इलाके में पंखा रोड पर दो बसों और एक कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

Delhi Bus Fire: राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। जनकपुरी के C1 पंखा रोड पर दो बसों और एक कार में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीमों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अभी तक आग लगने के पीछे की सही वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

2 बसों और 1 कार में लगी आग

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि यह सुबह करीब 5:30 बजे पंखा रोड पर बसों में आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो बसें और एक कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारी ने बताया कि तीनों वाहन सड़क के किनारे खड़े थे, उसी समय अचानक एक बस में आग लग गई, जिसने अपने पास के दो अन्य वाहनों की भी चपेट में ले लिया।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फायर ब्रिगेड की टीमें मिलकर बसों में लगी आग को बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि जब तक उन्होंने आग पर काबू पाया, तब तक दोनों बसें बुरी तरह से जल गई थीं।

मामले की हो रही जांच

फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो बसें और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। इनमें से एक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, जिससे आग लगने के पीछे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story