Delhi Murder Case: दूसरी शादी करके पति चला गया दुबई, दिल्ली में पहली पत्नी ने दूसरी को उतारा मौत के घाट

Delhi Murder Case: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक महिला ने अपनी सौतन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद ही पुलिस को फोन कर एक झूठी कहानी सुनाई कि उनके घर में एक चोर घुस आया है। सूचना मिलते ही जामिया नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि चोर वाली कहानी झूठी थी और सूचना देने वाली महिला ने ही अपनी सौतन की हत्या की है। इसके बाद महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नस्बू नाम की महिला अपने परिवार के साथ बटला हाउस की एक इमारत की चौथी मंजिल पर रहती थी। परिवार में पति अंसार खान, सौतन अफसरी और उसके तीन बच्चे हैं। अंसार खान दुबई में रहकर नौकरी करता है। उसने अफसरी को बिना बताए नस्बू से शादी कर ली थी। एक ही घर में दोनों को छोड़कर दुबई चला गया। इसके कारण अफसरी के मन में बच्चों के भविष्य को लेकर असुरक्षा की भावना आने लगी। इसी कारण अफसरी ने नस्बू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
अफसरी ने सुबह 4.25 बजे पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसके घर में दो चोर घुस गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां फर्श पर एक महिला का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआत में अफसरी ने पुलिस को बताया कि उनके घर में दो चोर घुसे थे। इस दौरान नस्बू ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके कारण चोरों ने नस्बू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए और वहां से भाग गए।
बयान लेने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को दरवाजे और खिड़की पर किसी के जबरदस्ती घर में घुसने के कोई निशान नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर उनकी जांच शुरू की। फुटेज में भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को महिला अफसरी पर शक हुआ। महिला से दोबारा पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी महिला ने बताया कि नस्बू और उसके बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। रविवार रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद नस्बू कमरे में जाकर सो गई। देर रात रसोई वाले चाकू से उसके पेट और गर्दन पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
