Delhi Murder: जहांगीरपुरी में अवैध संबंध के शक में की पत्नी की हत्या, आदतन अपराधी गिरफ्तार

Husband Killed Wife on suspicion of illicit relations
X

अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Murder: 14 नवंबर को शाम लगभग 4.30 बजे यशपाल नाम के युवक से पीसीआर कॉल मिली। पुलिस को सूचना मिली कि एक नाले के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वजह ये थी कि उसे अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था। उसने अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव खुले नाले में फेंक दिया। पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के अवैध संबंधों के शक के कारण दोनों के बीच काफी झगड़े हुए थे। पुलिस का कहना है कि विष्णु आदतन अपराधी है और इससे पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है।

आंशिक रूप से नाले में डूबा हुआ था शव

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 14 नवंबर को शाम लगभग 4.30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस को सूचना मिली कि एक नाले के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक महिला का शव आंशिक रूप से नाले में डूबा हुआ था। पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को लंबे समय से शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ रिश्ते में है। इसके कारण अकसर झगड़े होते थे। इसके कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

आदतन अपराधी है आरोपी, इन 3 मामलों में रहा शामिल

पुलिस ने शव बरामद करने के बाद सीसीटीवी फुटेज देखी, जिनमें उसे शव को ले जाते देखा गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि सत्यापन के दौरान विष्णु का आपराधिक इतिहास सामने आया। इससे पता चला है कि वो आदतन अपराधी है। वो पहले आबकारी उल्लंघन और चोरी से जुड़े तीन मामलों में शामिल रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story