IPS Officer Suicide: IAS पत्नी को भेजी वसीयत, 8 पेज का सुसाइड नोट, रसोइए को कहा- मेरे पास मत आना

IPS Officer Y Puran Kumar and his Wife Amnit P Kaur
X

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार और उनकी पत्नी अमनीत पी कौर।

IPS Officer Y Puran Kumar: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अकटूबर को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी को 8 पन्नों का सुसाइड नोट भेजा। साथ ही अपनी वसीयत भी भेजी।

IPS Officer Y Puran Kumar: हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले कथित तौर से उन्होंने 8 पन्ने का सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने झेले गए उत्पीड़न और भेदभाव का जिक्र किया। आत्महत्या करने से ठीक एक दिन पहले वाई पूरन कुमार ने अपनी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम की। इसके बाद उन्होंने 8 पन्नों के सुसाइड नोट के साथ अपनी वसीयत भी अपनी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार को एक दिन पहले ही मैसेज कर दी।

जानकारी के अनुसार, अमनीत पी कौर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी हैं। जिस समय अधिकारी ने सुसाइड किया उस समय जापान में आधिकारिक ड्यूटी पर थीं। उन्होंने वसीयत मिलने पर घबराहट में अपने पति को 15 बार फोन किया लेकिन दूसरी तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी को फोन किया, जो उस समय शॉपिंग करने के लिए गई हुई थी। वो वापस घर पहुंची, तो उसने अपने पिता को बेजान हालत में एक कुर्सी पर पड़ा पाया।

पूरन कुमार ने दोपहर लगभग डेढ़ बजे अपने घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में जाकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने सेवारत और सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित 12 अधिकारियों के नाम लिखे। उन्होंने उन लोगों पर मानसिक उत्पीड़न, प्रशासनिक पक्षपात और जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया। दिवंगत आईपीएस अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि डीजीपी ने सरकारी आवास आवंटित करने में अतिरिक्त नियम लागू किए। उनके आवास के अनुरोध में बाधा डालने के लिए एक झूठा हलफनामा पेश किया और उन्हें परेशान करने के लिए नवंबर 2023 में उनका सरकारी वाहन भी वापस ले लिया।

सूत्रों के अनुसार, 7 अक्टूबर की सुबह पूरन कुमार अपने पारिवारिक रसोइए प्रेम सिंह के साथ घर पर थे। प्रेम सिंह पिछले छह साल से उनके परिवार के लिए काम कर रहे हैं। प्रेम सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे पूरन कुमार ने कहा कि वह बेसमेंट में जा रहे हैं और वो उन्हें परेशान न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वो आज अपने कुत्ते को टहलाने नहीं ले जाएंगे। इसके बाद वे सुबह लगभग 11 बजे कुछ देर के लिए ऊपर आए और प्रेम सिंह से खाना लेकर वापस अपने कमरे में चले गए। बता दें कि बेसमेंट में दो कमरे हैं, जिनमें एक साउंडप्रूफ होम थिएटर भी है।

इस दौरान अमनीत कुमार लगातार अपने पति को फोन करती रहीं। हालांकि उन्होंने फोन नहीं उठाया, तो उन्होंने शॉपिंग पर गई अपनी बेटी को फोन किया और घर जाकर तुरंत सब देखने को कहा। हालांकि बेटी जब तक घर पहुंची, तब तक उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। अनमीत पी कुमार ने डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने तुरंत एफआईआर दर्ज करने और दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story