Domestic Violence: नोएडा की डॉक्टर ने IPS पति पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, एफआईआर दर्ज

IPS officers wife alleges domestic violence and dowry
X

आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने घरेलू हिंसा और दहेज का लगाया आरोप।

Domestic Violence: नोएडा में रहने वाली डॉक्टर ने अपने आईपीएस पति और उसके परिवारवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

Domestic Violence: नोएडा में रहने वाली महिला डॉक्टर ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अन्य अपराधों के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। डॉक्टर ने इस मामले में पति और सास-ससुर समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 128 निवासी डॉ. कृति सिंह ने अपने IPS पति शिवांशु राजपू, उनके पिता, माता, भाई, भाभी और दो दोस्तों के खिलाफ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोपों के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के लिए बता दें कि शिवांशु राजपूत 2019 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान समय में बेंगलुरु में तैनात हैं। डॉ. कृति सिंह ने 16 अक्टूबर को 41 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि दिसंबर 2021 में आगरा के एक फाइव स्टार होटल में शिवांशु राजपूत और डॉ. कृति सिंह की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी। साथ ही उन्हें शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने दावा किया कि उनके परिवार ने शादी में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च किया। जिसमें घर का सामान और गहने और दूसरे खर्च शामिल रहे। इसके बावजूद सुधांशु के घर वाले लगातार और दहेज लाने की मांग करते रहे। इस शिकायत में कृति ने आगे कहा कि आईपीएस अधिकारी के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं। जब वे इसका विरोध करती हैं, तो उन्हें छोड़ने की धमकी दी जाती थी।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। जल्द ही शिकायतकर्ता और आरोपियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोपियों के गलत रवैये के कारण डीसीपी महिला सुरक्षा गौतमबुद्ध नगर से मामले की शिकायत की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story