नोएडा में दर्दनाक हादसा: IOC का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर 17वें फ्लोर से गिरा, मौके पर मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नोएडा के सेक्टर-104 से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 55 वर्षीय शख्स की 17वें फ्लोर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। वे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में बतौर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। बरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसायटी से सूचना मिली थी कि एक शख्स की 17वें फ्लोर से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद पाया कि मृतक का नाम अजय गर्ग है, जो कि दिल्ली में इंडियन ऑयल कॉरर्पोरेशन में बतौर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
अजय गर्ग की पत्नी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे यह कहकर बालकनी की तरफ गए कि 5 मिनट में आता हूं। इसके बाद सूचना मिली कि वो बालकनी से गिर गए हैं। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि अजय गर्ग का बेटा दिवांग मुंबई में काम करता है। उन्हें सूचना दी है और वे नोएडा आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के बयान दर्ज कर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच तय की जाएगी।
तीन दिन से लापता युवक का शव मिला
उधर, नोएडा पुलिस ने शनिवार को हत्या के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि तीन दिन से लापता 24 वर्षीय युवक का शव झाड़ियों में बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त अजय मुखिया के रूप में हुई। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था और वर्तमान में यहां के रायपुर गांव में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। वह 28 दिसंबर को अचानक लापता हो गया था।
जांच के बाद पता चला कि अजय की पत्नी के उसके संबंधी रामवचन के साथ अवैध संबंध थे। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि अजय को इसकी भनक लग गई, जिसके बाद गला दबाकर उसकी कर दी गई। बहरहाल, पुलिस ने रामवचन समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी है।
