Delhi Police: दिल्ली धमाके की जांच के बीच अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

Delhi Police News
X

दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़। 

दिल्ली कार धमाके के बाद संदिग्ध और चुराए गए वाहनों के खिलाफ निगरानी अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का एक सदस्य दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

दिल्ली पुलिस ने महंगी गाड़ियां चुराने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपी के पास से एक टोयोटा फॉर्च्यूनर बरामद हुई, जो कि दिल्ली से चुराई गई थी। अभी तक कि पूछताछ से वाहन चोरी के छह मामलों के बारे में जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का खुलासा होगा, जिससे वाहन चोरी की कई वारदातों के सुलझने की उम्मीद है।

दिल्ली कार धमाके के बाद से खुफिया एजेंसियां ऐसी संदिग्ध कारों की तलाश में जुटी है, जिसे आतंकी वारदात में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस भी वाहन चोरी के मामले भी खंगाल रही है। दिल्ली में कार धमाका 10 नवंबर को हुआ था। दिल्ली के रूप नगर थाना पुलिस में 6 नवंबर 2025 को टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के चोरी होने की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली की ओर हापुड़ बाईपास रोड पर नाकाबंदी लगी थी। इस दौरान सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर आती दिखाई दी। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी रोककर पैदल भागने का प्रयास किया। पुलिस पहले से सतर्क थी, लिहाजा उसे पकड़ लिया। जांच करने पर पता चला कि वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। आगे की जांच की तो पता चला कि यह गाड़ी दिल्ली से चुराई गई थी। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

हैदराबाद में बेचते चुराई गाड़ियां

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 48 वर्षीय मोहम्मद खादिर के रूप में हुई है। उसने बताया कि वो मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद के कारवान का रहने वाला है। वो हैदराबाद में कबाड़ और पुरानी कारों का कारोबार करता है। उसने बताया कि मेरठ के परिक्षतगढ़ में उसका एक रिश्तेदार रहता है। उसने तीन चार महीने पहले कहा था कि वो चोरी गाड़ियां उपलब्ध करा देगा, आगे तुम बेच देना। उसने कहा कि लालच के चक्कर में मैंने उसका ऑफर मान लिया।

उसने बताया कि 4-5 दिन पहले फिर से रिश्तेदार का फोन आया कि टोयोटा फॉर्च्यूनर 4.40 लाख रुपये में उपलब्ध है। तुम हैदराबाद में मुनाफे पर बेच सकते हो। इस प्रस्ताव के लालच में खादिर हापुड़ गया, गाड़ी की डिलीवरी ली और भुगतान किया। उसका इरादा हैदराबाद में लगभग दो लाख रुपये के मुनाफे पर कार को बेचने का था। पुलिस ने बताया कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ के बाद गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसके बाद वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story