Instagram Viral Video: दिल्ली का ये ऑटो चालक 3 दिनों में विदेशों तक हुआ मशहूर, वजह चौंकाने वाली

सोशल मीडिया पर आए दिन विदेशियों के भारत यात्रा से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो में विदेशी पर्यटक भारत के खाने-पीने और मेहमानवाजी की तारीफ करते नजर आते हैं, वहीं कुछ पर्यटक ऑटो और टैक्सी चालक के व्यवहार की शिकायत करते भी नजर आते हैं। लेकिन, दिल्ली के एक ऑटो चालक ने ऐसा कर दिखाया है, जिसने यह धारण टूट गई है कि हर ऑटो या टैक्सी चालक लूटने के प्रयास में नहीं रहता। तो चलिये बताते हैं इस ऑटो चालक के बारे में, जो कि 3 दिनों में विदेशों तक मशहूर हो गया है।
विदेशी पर्यटक कुर केलियाउजा उगने ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने दिल्ली यात्रा के दौरान ऑटो चालक के व्यवहार पर प्रकाश डाला है। उन्होंने बताया कि इंडिया गेट के पास उन्होंने (ऑटो ड्राइवर) ने हमसे संपर्क किया और अपनी सेवाएं देने की पेशकेश की। वे बिल्कुल भी जबरदस्ती नहीं कर रहे थे, बस बहुत विनम्र थे। इसलिए हमने उनके साथ जाने का फैसला किया।
उन्होंने आगे लिखा कि सफर लंबा था और पूरी यात्रा के दौरान हम बातें करते रहे। वे लगातार मजाक कर रहे थे, और एक समय हमने उनसे पूछा कि क्या वे अगले दिन भी हमें घुमाना चाहेंगे।
अगला दिन और भी यादगार बन गया
वे अगले दिन भी उन्हें घूमाने के लिए तैयार हो गए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं कुछ मंदिर और मनोरंजन पार्क कभी नहीं देख पाए हैं। इस पर हमने कहा कि बाहर इंतजार क्यों करें, हमारे साथ चलिये। वो मान गए और इस तरह से हमारा दिन अब तक का सबसे यादगार दिन बन गया। उगने ने आगे लिखा कि अगर आप जल्द ही नई दिल्ली घूमने जा रहे हैं और अच्छे ड्राइवर की तलाश में हैं तो मुझे डीएम करें या नीचे टिप्पणी करें, मैं आपको उनका नंबर भेज दूंगा।
विदेशी पर्यटक कर रहे तारीफ
तीन दिन में इस वीडियो को अभी तक 6 लाख 56 हजार 926 लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं विभिन्न प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। शकूरागर्ल ने लिखा, आप एक अच्छे इंसान हैं। लाइबा ने लिखा, मैं भी उनकी फ्रेंड बनना चाहूंगी ताकि उनकी कंपनी को एंज्वॉय कर सकूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, उनकी हंसी बच्चे जैसी है। दिल्ली जाने का मौका मिला तो नंबर अवश्य लूंगा। इसी प्रकार अन्य यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं देकर उनकी सराहना कर रहे हैं।
