Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट ने यात्री को 7 साल की बेटी के सामने पीटा, एयरलाइंस ने लिया एक्शन

Delhi Airport
X

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से मारपीट।

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर पायलट पर एक यात्री को पीटने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर पीड़ित यात्री का बयान सामने आया है।

Delhi Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक यात्री ने इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा और एयरलाइंस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पायलट का नाम वीरेंद्र सेजवाल बताया जा रहा है। वीरेंद्र सेजवाल ने स्पाइसजेट के एक यात्री पर जानलेवा हमला किया है। मामले को लेकर पीड़ित यात्री ने एक एक्स पोस्ट के माध्यम से कहा कि, 'मुझे और मेरे परिवार को स्टाफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा चेक (जिसे पीआरएम चेक भी कहते हैं) का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया, क्योंकि हमारे साथ एक 4 महीने का बच्चा स्ट्रोलर में था।

स्टाफ के लोग मेरे आगे लाइन तोड़कर आगे बढ़ रहे थे. जब मैंने उन्हें टोका, तो कैप्टन वीरेंद्र, जो खुद भी ऐसा ही कर रहे थे, ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अनपढ़ हूं और स्टाफ के लिए बने साइन बोर्ड नहीं पढ़ सकता। तभी कहा-सुनी शुरू हो गई, संयम न रख पाने के कारण, एआईएक्स पायलट ने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मैं लहूलुहान हो गया।'

लेटर लिखने के लिए मजबूर

यात्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक लेटर लिखकर यह बताने के लिए मजबूर किया गया कि वह इस मामले को आगे नहीं आगे ना बढ़ाएं। यात्री का कहना है कि उससे कहा गया कि या तो वह लेटर लिखें या अपनी फ्लाइट छोड़ दें और 1.2 लाख रुपए की छुट्टियों की बुकिंग बर्बाद कर दें।

पीड़ित ने कहा कि उनकी 7 साल की बेटी के सामने हमला किया गया, जिसके बाद से उनकी बेटी सदमे में है। पीड़ित ने दिल्ली पुलिस से कहा कि, 'मैं वापस आने के बाद शिकायत क्यों नहीं दर्ज करा सकता? क्या न्याय पाने के लिए मुझे अपने पैसे भी कुर्बान करने पड़ेंगे? क्या मेरे दिल्ली वापस आने तक 2 दिनों में CCTV फुटेज गायब हो जाएगी?'

एयरलाइन ने क्या कहा ?

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान भी सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे पर हुई एक घटना के बारे में जानकारी है, जिसमें उसका एक कर्मचारी शामिल था, जो दूसरी एयरलाइन में यात्री के तौर पर यात्रा कर रहा था और उसका दूसरे यात्री से झगड़ा हुआ था। एयरलाइन ने कहा कि वो इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं, इस मामले में संबंधित कर्मी को जांच होने तक तत्काल प्रभाव से आधिकारिक ड्यूटी से हटा दिया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story